सार

हुंडई की नई प्रीमियम सेडान का एक्सटीरियर एन लाइन बेस्ड है। कंपनी के सिग्नेचर सीमलैस लैंप, हिडन हैडलैंप और वाइड ग्रिल इसको स्लीक और जबरदस्त लुक दे रहे हैं। इस सेडान में रोटेबल डिस्‍प्ले होने की बात भी कही जा रही है।

करियर डेस्क : वरना के नए अवतार के बाद कोरियन मोटर कंपनी हुंडई ने सोमवार को एक और बड़ा धमाका कर दिया है। Hyundai Verna 2023 को आए अभी 10 दिन का समय भी नहीं बीता है कि अब कंपनी ने अपनी सोनाटा की 8th जनरेशन (Hyundai 8th Gen Sonata) को पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 मार्च, 2023 से होने जा रहे सिओल ऑटो शो (Seoul Motor Show 2023) में कंपनी इस कार को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी। नई सोनाटा को स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में तैयार किया गया है।

हुंडई सोनाटा की डिजाइन

इस कार के डिजाइन को खास तरह से बनाया गया है. हुंडई की इस प्रीमियम सेडान का एक्सटीरियर एन लाइन बेस्ड है। कंपनी के सिग्नेचर सीमलैस लैंप, हिडन हैडलैंप और वाइड ग्रिल इसको स्लीक और जबरदस्त लुक दे रहे हैं।

हुंडई सोनाटा का इंटीरियर

इस प्रीमियम सेडान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें रोटेबल डिस्‍प्ले होगा। 12.3 इंच का इंफो क्लस्टर और इतना ही बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कंपनी ने इस सेडान में दिया है। क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट टच स्क्रीन और वॉयस कंट्रोल से भी यह सेडान लैस है। कार के रियर डिजाइन को मफलर शेप से गार्निश किया गया है। इसके साथ ही स्पॉलिर के साथ डुअल ट्विन टिप मफलर भी इसमें दिया गया है।

हुंडई सोनाटा की कीमत

इस कार में 19 इंच के टायर का इस्तेमाल किया गया है। कार की लॉन्चिंग और इसकी कीमतों की बात करें तो अभी इसको लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि इस कार के आने से पहले ही इसकी डिजाइन को लेकर एक बहस भी छिड़ गई है।

हुंडई सोनाटा की नई डिजाइन पर बहस क्यों

दरअसल, कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोनाटा का डिजाइन वरना से ही इंस्पायर्ड है. इसलिए इस कार में कुछ खास नहीं है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स इसे बिल्कुल अलग और नए अवतार की कार बता रहे हैं। उनका कहना है कि फ्यूचर डिजाइन को देखते हुए इस कार को तैयार किया गया है. कार की खासियत यह बताई जा रही है कि इसे पूरी तरह बदला गया है। इसमें नया इंजन और जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट से बहुत समय पहले ही कंपनी ने सोनाटा को डिस्कंटिन्यू कर दिया था। हालांकि अब माना जा रहा है कि इसकी नई जनरेशन भारत में भी लॉन्च हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos

 

Photos : अब कम बजट के चलते नहीं करना पड़ेगा सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये हैं 9 सबसे सेफ कार