भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च, 3 घंटे में होगा फुल चार्ज, जानें कीमत

ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ऑटोनेक्स्ट ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है। AutoNxt X45 नाम के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 15.00 लाख रुपए है। 

नई दिल्ली। भारतीय वाहन उद्योग तेजी से विद्युतीकरण की ओर बढ़ रहा है। सड़कों से शुरू हुआ यह सफर अब खेतों तक पहुँच गया है। ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ऑटोनेक्स्ट ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बाजार में उतार दिया है। AutoNxt X45 नाम के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 15.00 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी के बाद अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत कम होगी। 

ऑटोनेक्स्ट X45 देखने में और डिज़ाइन में एक पारंपरिक ट्रैक्टर जैसा ही है। कंपनी का कहना है, कि इसे भारत में खेती से जुड़े सभी कामों को करने में सक्षम हेवी ड्यूटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। खेती की लागत को कम करने में यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाएगा। इसमें कंपनी ने अधिकतम 45 एचपी पावर जेनरेट करने वाला 32 किलोवाट क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इसमें 35 KWHr क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। एक बार चार्ज करने पर यह लगभग आठ एकड़ जमीन पर आठ घंटे तक काम कर सकता है।

Latest Videos

कंपनी का कहना है कि हेवी ड्यूटी के दौरान इसकी रेंज थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन यह ट्रैक्टर सिंगल चार्ज में कम से कम छह घंटे तक काम करेगा। इसके साथ ही कंपनी दो अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन दे रही है। इसे एक घरेलू सॉकेट (15A) से कनेक्ट करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एक सामान्य (सिंगल फेज) चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है, वहीं थ्री-फेज चार्जर से इसकी बैटरी को सिर्फ तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी लोडिंग क्षमता 10 से 15 टन तक है। 

कंपनी का कहना है कि खेती के कामों के अलावा यह ट्रैक्टर मेटल फैब्रिकेशन, सीमेंट निर्माण, निर्माण उद्योग, हवाई अड्डा, रक्षा, बायोमास से जुड़े कामों के लिए भी उपयुक्त है। सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, ऐसे में डीजल पर खर्च होने वाले पैसों में बड़ी बचत की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि इसका रखरखाव भी काफी किफायती है। किसी भी डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह ट्रैक्टर हाई टॉर्क और तेज एक्सीलरेशन प्रदान करता है। 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने के कारण यह इस्तेमाल करने में काफी शांत है। यानी इसे रिहायशी इलाकों में बिना आवाज के आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आमतौर पर, डीजल ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते समय उनके इंजन से काफी आवाज आती है। लेकिन इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके आप बिना आवाज के अपना काम कर सकते हैं।

यह एक ऐसा सवाल है जो हर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदार के मन में होता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी का लाइफ साइकिल 3000 है। यानी इसकी बैटरी आठ से दस साल तक आराम से चल जाएगी। हालांकि, यह वाहन के लोड, उपयोग, तापमान सीमा आदि पर निर्भर करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."