ऐसा कार इंश्योरेंस कि गाड़ी भी सुरक्षित रहे और पैसे भी बचें, इन बातों का रखें ख्याल

अपनी कार की सेफ्टी के लिए आप क्या-क्या नहीं करते होंगे। लेकिन इंश्योरेंस लेते समय क्या कुछ सोचते है। हम आपको बताएंगे कार इंश्योरेंस लेते समय किन बातों को ख्याल रखें ताकि आपके पैसे भी बचें।

Yatish Srivastava | Published : Feb 20, 2024 8:03 AM IST
18
कार इंश्योरेंस के लिए मार्केट में ढेरों कंपनियां

कार इंश्योरेंस के लिए मार्केट में ढेरों कंपनियां हैं। पे एज यू ड्राइव (PAYD) पॉलिसी, ईवी इंश्योरेंस, ऐड-ऑन आदि नए इंश्योंरेंस कंपनियां नए जमाने की नई सुविधाओं के साथ पॉलिसी लॉन्च कर रही हैं।

28
डिजिटल युग को अपना रहीं कंपनियां

ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बदलाव के दौर में मोटर इंश्योरेंस कंपनियां डिजिटल युग को अपना रही हैं। इनके ऑफर बेहतर और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लगातार बदलते स्वरूप के लायक है।

38
PAYD इंश्योरेंस गाड़ी के प्रयोग पर तय करती है इंश्योरेंस

ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियां गाड़ी के प्रयोग को ध्यान में नहीं रखती हैं लेकिन PAYD इंश्योरेंस के दौरान गाड़ी के प्रयोग को देखते हुए इंश्योरेंस प्रीमियम तय करती है।

48
वाहन का काम प्रय़ोग करने वालों के लिए PAYD

PAYD इंश्योरेंस उन लोगों के लिए बेस्ट है जो वाहन का कम प्रय़ोग करते हैं। इंश्योरेंस कॉस्ट को व्हेकिल के इस्तेमाल से जोड़कर देखता है प्रीमियम कॉस्ट में ट्रांसपेरेंसी रखता है।

58
PAYD में इंश्योरेंस के कई स्लैब

PAYD में इंश्योरेंस के कई स्लैब हैं और यह सालाना ड्राइविंग लिमिट तय करने की परमीशन देती है। चुने गए स्लैब के मुताबिक प्रीमियन की गणना की जाती है।

68
गाड़ी नहीं चला रहे तो बंद कर दें पॉलिसी

कुछ पॉलिसी में ये भी सुविधा दी जाती है कि यदि आप आप गाड़ी नहीं चला रहे हैं तब तक के समय के लिए इंश्योरेंस बंद कर दें। स्विच-ऑफ के हर एक दिन से आप पॉलिसी में एक बोनस दिन ऐड भी कर सकते हैं।

78
भारत सीरीज नंबर प्लेट देश भर में एक ही नंबर प्लेट

देश भर में एक ही नंबर प्लेट को वैध बनाने के लिए BH या भारत सीरीज नंबर प्लेट की शुरुआत की गई है। ट्रांसफरेबल जॉब वालों के लिए दूसरे राज्य में नंबर प्लेट बदले बिना आसानी से इसे रजिस्टर किया जा सकता है।

88
इंश्योरेंस पोर्टल से ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी

भारत सीरीज के वाहनों के लिए कोई भी व्यक्ति इंश्योरेंस पोर्टल या इंश्योरेंस एग्रीगेटर्स पर ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकता है। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, कार के मेकिंग मॉडल, एक्सपायरी डेट,एनसीबी आदि डिटेल के आधार पर इंश्योरेंस प्रीमियम तय होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos