वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2020 की तुलना में इस बार ऑटो एक्सपो में ज्यादा पार्टिसिपेंट्स आएंगे। इस मोटर शो में 46 वाहन विनिर्माता शामिल हो रहे हैं।
ऑटो डेस्क : तीन साल बाद होने जा रहे Auto Expo 2023 की पूरी तैयारी हो चुकी है। हर दो साल बाद होने वाले वाहनों के सबसे बड़े इवेंट्स पर भी कोविड महामारी की मिार पड़ी थी। यही वजह था कि 2022 में इसका आयोजन नहीं हो सकता था। हालांकि इस बार भी वाहन प्रेमियों को कुछ बड़े ब्रांड देखने को नहीं मिलेंगे। कुछ प्रमुख और बड़ी वाहन कंपनियां ‘ऑटो एक्सपो’ में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं। बता दें कि 11-12 जनवरी से ‘प्रेस डेज’ के साथ ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो रही है और आम लोगों के लिए यह 13 से 18 जनवरी तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं इन मेले में कौन सी कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं..
ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेंगी ये कंपनियां
करीब तीन साल बाद होने जा रहे इस प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra), स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसी कंपनियां नहीं आएंगी। इसके साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (Audi) भी दिखाई नहीं देंगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियां इस प्रदर्शनी में ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक ही खुद को सीमित रख रही हैं।
इन वाहनों ने क्यों बनाई दूरी
प्रमुख कंपनियां मोटर शो से दूरी क्यों बना रही है, इसका कारण नहीं बताया गया है लेकिन मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसमें उन्होंने कहा कि, ‘वैसे तो हम काफी साल से इस शो का हिस्सा बनते आ रहे हैं। हमने यह भी देखा है कि इस तरह के एक्सपो में आने वाले कस्टमर्स की दिलचस्पी हमारे जैसे लक्जरी ब्रांड में कम ही रहती है। इसी वजह से हमने पार्टिसिपेट न करने का फैसला लिया है। हम अलग तरीके से अपने कस्टमर्स से कनेक्ट रहेंगे।’
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में दिख सकती हैं एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, खूबियां हैरान करने वाली
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में आ रही हैं एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल कंपनियां, जानें डेट, वेन्यू समेत हर डिटेल्स