Mahindra Thar 4x2 Price : सिर्फ 10,000 रुपए में घर लाएं महिंद्रा की सबसे सस्ती थार, फीचर्स एकदम धांसू

महिंद्रा ने ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार का सबसे सस्ता वैरिएंट मार्केट में उतार दिया है। इस एसयूवी में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। यह कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी। इसका कलर और लुक शानदार है। कंपनी ने फीचर्स भी बेहतरीन दिए हैं।

ऑटो डेस्क : SUV के दिवाने हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती और किफायती थार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Mahindra Thar के 4×2 वर्जन का इंतजार खत्म करते हुए इसे मार्केट में उतार दिया है। 4×2 थार कॉस्मेटिक रूप से 4×4 थार की तरह ही है। यह बेहद दमदार एसयूवी है। इसकी कीमत और फीचर्स हैरान करने वाले हैं। इसमें नए कलर ऑप्शन, नया पावरट्रेन को भी शामिल किया गया है। 14 जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं Mahindra Thar 4x2 की कीमतें और फीचर्स..

Mahindra Thar 4x2 Price
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव बेहद किफायती है। कंपनी ने 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपए है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग मात्र 10,000 रुपए में कर सकते हैं। नजदीकी डीलरशिप से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।

Latest Videos

Mahindra Thar 4x2 Variants and Color Option
महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती थार को तीन अलग-अलग वैरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें MT AX(O)(Diesel), MT LX (Diesel) और AT LX (Petrol) वैरिएंट शामिल है। यह दो कलर में उपलब्ध है। पहला कलर ब्लेजिंग ब्रॉन्ज (Blazing Bronze) और दूसरा एवरेस्ट व्हाइट (Everest White) कलर है। ये दोनों ही कलर वर्तमान में मौजूद थार में नहीं मिलते हैं।

Mahindra Thar 4x2 Engine & Transmission
कंपनी ने एंट्री लेवल थार में पेट्रो-डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन दिया है। पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 152 एचपी की पावर और 320 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 117 एचपी की पावर और और 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है।

Mahindra Thar 4x2 Features
महिंद्रा ने सबसे सस्ती थार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूजर कंट्रोल, हैलोजन लाइट्स, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रिमूवेबल रूफ पैनल की बजाय हार्ड टॉप रूफ पैनल दिया है। इसमें फ्रंट में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे दमदार फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैं। माना जा रहा है कि मार्केट में महिंद्रा की इस थार का मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी 5 डोर और मौजूदा फोर्स गुरखा से है।

इसे भी पढ़ें
कार है या सिनेमा हॉल : बेजोड़ है BMW की यह कार, बैटरी, रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स दमदार, देखें Photos

Tata की 4 कारों पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 65,000 तक की हो सकती है जबरदस्त सेविंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts