- Home
- Auto
- Automobile News
- कार है या सिनेमा हॉल : बेजोड़ है BMW की यह कार, बैटरी, रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स दमदार, देखें Photos
कार है या सिनेमा हॉल : बेजोड़ है BMW की यह कार, बैटरी, रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स दमदार, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
BMW की इन दोनों कारों में डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस की सुविधा है। 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट कंपनी ने इसमें यूज किया है। डैशबोर्ड पर वेंटिलेशन और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए टच-कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ एक इंटरेक्शन बार कंपनी ने दिया है। इस सीरीज में बेहतरीन लक्जरी के साथ शानदार रियर सीट एक्सपीरियंस मिलेगा।
इस कार में पीछे की सीटों पर बैठने सिनेमा हॉल जैसा फील आएगा। इसके लिए कार में अमेजन फायर टीवी बिल्ट इन के साथ 31.3-इंच 8K थिएटर स्क्रीन लगाने का ऑप्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले आगे और पीछे की सीटों के बीच रूफ से नीचे की ओर फ्लिप करती है। बैक डोर में 5.5-इंच टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल भी इंटीग्रेटेड है।
BMW i7 को टॉप-स्पेक xDrive 60 वेरिएंट में शोकेस किया गया है। दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाए गए हैं। इसमें 536.4 bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट है, जो 745 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। i7 में 101.7 kWh बैटरी पैक भी लगाया गया है, जो फुल चार्ज करने के बाद 625 किलोमीटर तक जा सकती है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में कंपनी ने कई पावरट्रेन ऑप्शंस दिए हैं। इसमें इंडिया-स्पेक 740i M Sport वेरिएंट में 3.0-लीटर, इनलाइन-6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह 375.4 bhp और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 8-स्पीड एटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।
BMW 7 सीरीज में xDrive AWD सिस्टम भी मिलता है। बीएमडब्ल्यू की इस फ्लैगशिप लक्जरी सेडान कार का भारतीय बाजार में टक्कर Mercedes-Benz S-Class, Porsche Taycan और Audi A8 जैसी कारों से होगा।
इसे भी पढ़ें
Car Discount : मारुति की इन कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, कस्टमर्स की मौज !
Budget 2023 : इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा ठहरिए..बजट में सरकार दे सकती हो 'तोहफा'