2022 Kawasaki Z900 नए रुप रंग में पेश, किफायती कावासाकी Z650RS भी नहीं है कम, देखें दोनों बाइक की डिटेल

Kawasaki ने भारतीय बाजार में अपनी नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल Z900 के कलर पैलेट को नए पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया है। कावासाकी इंडिया मोटर्स ने इस साल अक्टूबर के महीने में भारत में 2022 Kawasaki  Z650RS बिक्री  के लिए उपलब्ध कराई थी। देखें दोनों बाइक के फीचर्स, इंजन और कीमत।

ऑटो डेस्क।  Kawasaki ने रोडस्टर मोटरसाइकिल Z900 के कलर पैलेट को नए पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया है। 2022 Kawasaki Z900 मोटरसाइकिल अब दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है - New Candy Lime Green Type 3 और Metallic Spark Black । कावासाकी Z900 इंडियन मार्केट में डुकाटी मॉन्स्टर (DucatiMonster) और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल (Triumph Street Triple) से कड़ा मुकाबला करती है।

कीमत
मैटेलिक स्पार्क ब्लैक में चेसिस के लिए नियॉन ग्रीन शेड के साथ सिंगल-टोन फिनिश कलर का इस्तेमाल किया गया  है। वहीं, कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3 में डुअल-टोन फिनिश मिलता है, जिसमें फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक और रियर पैनल पर ब्लैक हाइलाइट्स के साथ लाइम ग्रीन बेस पेंट किया गया है। यह कलर ऑप्शन चेसिस के लिए लाइम ग्रीन कलर का में भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने दोनों कलर ऑप्शन के साथ बाइक की कीमत 8.42 लाख रुपये तय की है।  

Latest Videos

फीचर्स और इंजन
 2022 Kawasaki Z900 बाइक में 948cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 123.6 bhp का पावर और 98.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जापानी कंपनी कावासाकी की ये नेकेड रोडस्टर फिल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड 4.3-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, ये कावासाकी के राइडोलॉजी स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ काम करता है। 

बढ़ने वाली है कीमत
जानकारी के मुताबिक कावासाकी अपनी इस बाइक की कीमत बढ़ाने जा रही है, जनवरी 2022 से इसकी कीमत तकरीबन 8 हजार रुपए बढ़ाई जा सकती है। इस समय इस बाइक की कीमत  8.42 लाख लाख रुपए हैं,वहीं नई कीमत 8 लाख 50 हार रुपए हो सकती है।  

2022 कावासाकी Z650RS
कावासाकी इंडिया मोटर्स ने इस साल अक्टूबर के महीने में भारत में 2022 कावासाकी Z650RS बिक्री  के लिए उपलब्ध कराई थी। इस रेट्रो-स्टाइल बाइक के भी दो कलर ऑप्शन्स दिए गए थे। इस बाइक को  कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में पेश किया गया है। दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 6.65 लाख रुपए है। 

कावासाकी Z650RS में हैं शानदार फीचर्स
कावासाकी इंडिया मोटर्स ने न्यू 650 CC कावासाकी Z650 naked motorcycle थीम पर बेस्ड है। नई Z650RS बाइक कंपनी के Kawasaki Z1 से इंस्पायर है। इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन थीम में एक गोल एलईडी हेडलैंप, नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक डिजिटल रीडआउट के साथ एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें स्लिम पिनस्ट्रिप फ्यूल टैंक रेट्रो स्टाइल को और दमदार बनाता है।  

 
नई कावासाकी Z650RS की खासियत
नई कावासाकी Z650RS में  649 सीसी ट्विन-सिलेंडर मोटर का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें पावर जनरेशन 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम के साथ समान हैं। 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ सस्पेंशन सेट-अप दिया गया है। ब्रेकिंग परफॉरमेंस की बात करें तो इस बेहद दमदार बाइक के फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क दी गई है, जो इसे तत्काल ब्रेक लगाने में सहायक हैं। इसमें डुअल-चैनल दी गई हैं। 
 

डीलरशिप के जरिए  या ऑनलाइन करें बुक

Z650 की तुलना करें तो न्यू 2022 Kawasaki Z650RS रेट्रो डिजाइन लगभग 41,000 रुपए अधिक महंगी है। इस मोटरसाइकिल को देश में मौजूद 29 डीलरों के पास बुक किया जा सकता है। कावासाकी की ये दमदार मोटर साइकिल अधिकृत विक्रेताओं के शो रूम से खरीदी जा सकती है। इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-
TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Round up 2021 : इस साल हर एक मिनट 2 ईवी की हुई सेल, इस राज्य और इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
Hero की Electric-MTB साइकिल में मिलेगा बाइक की राइड का अहसास, देखें Hero F2i और Hero F3i के
ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया ​​Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts