Ola S1 के लिए तारीख पर तारीख, अब इस वजह से बढ़ रही डिलीवरी की डेट

भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर  बताया कि स्कूटरों की डिस्पैच जनवरी- फरवरी 2022 में होगी, वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शुरुआत किए जाने पर ग्राहकों के समर्थन के लिए बहुत आभार प्रकट करना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक Ola Electric के मुताबिक लेटेस्ट राउंड में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने वाले ग्राहकों को S1 Pro हार्डवेयर में अपग्रेड करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 5:12 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 11:33 AM IST

ऑटो डेस्क। EV स्टार्टअप Ola Electric के पास उन ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान हैं, जिन्होंने लेटेस्ट राउंड में उसका S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किया है। कंपनी अपने S1 ग्राहकों को S1 Pro हार्डवेयर में अपग्रेड करेगी, उन्हें S1 के सभी फीचर्स भी देगी। ग्राहक इस अपग्रेड के साथ प्रो रेंज, हाइपर मोड (hyper mode) और अन्य सुविधाओं को भी अनलॉक करने में सक्षम होंगे, सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal)  ने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है।

भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट 
भाविश अग्रवाल ने यह भी बताया कि स्कूटरों की डिस्पैच जनवरी और फरवरी 2022 में होगी, उन्होंने कहा कि वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शुरुआत किए जाने पर ग्राहकों के समर्थन के लिए बहुत आभार प्रकट करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा- “Thank you for being early supporters of Mission Electric!" 

 

Latest Videos

पिछले हफ्ते, अग्रवाल ने बताया था कि जिन ग्राहकों ने स्कूटर के लिए पहले ही 20,000 रुपये का पेमेंट कर दिया है, उनके लिए अंतिम भुगतान विंडो 21 जनवरी को शाम 6 बजे से ओला ऐप (Ola app) पर ओपन होगी।

भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राइड-हेलिंग एग्रीगेटर (ride-hailing aggregator) बने ईवी निर्माता के 'फ्यूचरफैक्ट्री' (Futurefactory) के अंदर सैकड़ों की संख्या में ओला एस 1 स्कूटर दिखाई दे रहे हैं।

दिसंबर 2021 में की थी 100 स्कूटरों की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ( S1 and S1 Pro electric scooters) लॉन्च किए थे, लेकिन तय शेड्यूल के बावजूद स्कूटर की डिलीवरी में देरी हुई। कंपनी ने आखिरकार दिसंबर के मध्य में चेन्नई और बेंगलुरु ( Chennai and Bengaluru) में ग्राहकों को पहले 100 स्कूटरों की डिलीवरी के साथ स्कूटर भेजना शुरू कर दिया।

ग्राहकों ने जताई थी नाराजगी
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कस्टमर्स को भेजना शुरू कर दिया है, वहीं ग्राहकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। ओला स्कूटरों की विशेषताओं और डिजाइन को कुछ ग्राहक संतुष्ट हैं तो ग्राहकों ने इसकी रेंज को लेकर शिकायतें भी की हैं। वहीं स्कूटरों में क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स नहीं होने की शिकायत भी की गई है। 
एक साल में 20 लाख स्कूटर बनान का दावा
बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के 500 एकड़ के संयंत्र में किया जा रहा है जिसे तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले( Krishnagiri district of Tamil Nadu) में स्थापित किया गया है। फैक्ट्री की शुरुआती चरण में 20 लाख ई-स्कूटर बनाने की कैपेसिटी होगी और भविष्य में 10 मिलियन यूनिट तक का प्रोडक्शन एक साल में किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें-
घर पर ही चार्ज करें Electric vehicle, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लायसेंस जरुरी नहीं, देखें डिटेल
Tata Safari डार्क एडिशन देखकर रहे जाएंगे दंग, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसके फीचर्स
8 सीटर कार में 6 Airbags होंगे जरुरी, इस महीने से लागू हो जायेगा नियम, बढ़ जायेगी कारों की कीमतें
भारत में केवल 5 Tesla कारें, अंबानी की है फेवरेट, बॉलीवुड की ये दो हस्ती भी हैं मालिक, देखें सबसे पहला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर