Ola Electric कर रहा 24 घंटे में 1,000 ई-स्कूटर का उत्पादन, डिलीवरी पर सवाल उठने के बाद भाविश अग्रवाल का दावा

Ola Electric को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन और वितरण को लेकर तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। कंपनी के दावों और वास्तविकता पर ग्राहकों ने भी आपत्ति जताई है। वहीं एक बार फिर भाविष अग्रवाल ने ट्वीट कर बड़ा दावा किया है।

बिजनेस एंड ऑटो डेस्क ।  Ola Electric का दावा है कि उसने अपने उत्पादन में तेजी लाई है। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को की जाने वाली डिलीवरी को बढ़ाना है, और अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (S1 and S1 Pro electric scooters) के अगले बैच के लिए नई खरीद विंडो खोलना है। ईवी निर्माता के सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal ) ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अब हर दिन ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर की करीब एक हजार यूनिट का उत्पादन कर रही है।

ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि उसने अपने उत्पादन में तेजी लाई है क्योंकि इसका लक्ष्य अपने ग्राहकों को डिलीवरी को बढ़ाना है और अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले बैच के लिए नई खरीद विंडो खोलना है। ईवी निर्माता के सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अब हर दिन ओला एस1 और एस1 प्रो स्कूटर की करीब एक हजार यूनिट का उत्पादन कर रही है।

 

Latest Videos

एक दिन में लगभग 1000 स्कूटर का उत्पादन
अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “फ्यूचर फैक्ट्री अब एक दिन में लगभग 1000 स्कूटर का उत्पादन कर रही है। नीचे दी गई तस्वीर में: सिर्फ आज के लिए अभी तक का उत्पादन ! कंपनी अपने नए ग्राहकों के लिए जल्द ही purchase window ओपन कर रहा है। इसकी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। 

ब्लूमबर्ग ने किया था बड़ा दावा
कंपनी ने  प्रोडक्शन में बढ़ोतरी का ऐलान ऐसे समय किया है जब रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ओला इलेक्ट्रिक एक दिन में 150 यूनिट भी उत्पादन नहीं कर पा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया है कि कंपनी कुछ प्रोडक्शन संबंधी समस्याओं का सामना कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक की बॉडी शॉप आधी क्षमता पर काम कर रही है और इसकी पेंट शॉप अभी चालू नहीं हुई है। 

10,000 महिला कर्मचारी कार्यरत
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन तमिलनाडु में स्थित  फ्यूचर फैक्ट्री में करती है  है। ये 500 एकड़ में फैली है। ओला फ्यूचर फैक्ट्री ने शुरुआती चरण में हर साल 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का वादा किया है। यह फैक्ट्री छह महीने के रिकॉर्ड समय में  बनाई गई थी, इसमें लगभग 10,000  केवल महिला कर्मचारियों को ही रोजगार दिया गया है।

 90,000 से अधिक बुकिंग
ओला इलेक्ट्रिक ने पहले दावा किया था कि उसे अब तक अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की 90,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। भाविश अग्रवाल ने हाल ही में कहा था कि ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन खरीदे गए ई-स्कूटर की सभी यूनिट्स को उनके ग्राहकों के पास भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts