2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स

होंडा H’Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया जा सकता है। इसमें कॉस्मैटिक बदलाव जरुर किए जाएंगे। 2021 India Bike Week में होंडा की ये बाइक्स धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 

ऑटो डेस्क, H'Ness CB350 Anniversary Edition : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 4 दिसंबर को H’Ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च करेगी। कंपनी BS6 होंडा CB300R को भी देश में लॉन्च करने जा रही है। कल यानि 4 दिसंबर को   2021 इंडिया बाइक वीक के दौरान दोनों ही मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जाएगा।  होंडा की ये मोटरसाइकिल देश में पहले भी सेल के लिए उपलब्ध थी, हालांकि BS6 नियमों के लागू हो जाने के बाद HONDA CB300R की सेल भारत में बंद कर दी गई थी। कंपनी ने इसके इंजन को बदल दिया है, ये बाइक अब देश में लागू BS6 नियमों का पालन करती है। 

होंडा H’Ness CB350 में जोड़े जाएंगे नए फीचर्स
होंडा इस स्पेशल एडिशन बाइक्स के संबंध में कोई डिटेल नहीं दी है। इसके फीचर्स जरुर बदले जाएंगे, लेकि वो किस हद तक उसमें चेंजेस होंगे इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। एक्सपर्ट की मानें तो होंडा H’Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया जा सकता है। इसमें कॉस्मैटिक बदलाव जरुर किए जाएंगे। इसमें नए ग्राफिक्स दिए जाएंगे। इसका स्टाइल अग्रेसिव हो सकता है। वहीं फीचर्स ऐड  करने की वजह से इस बाइक की कीमत पहले से अधिक होगी। इसकी पहले कीमत 1,92,411 रुपए थी, इसमें इजाफा किया जा सकता  है।  

Latest Videos

BS6 होंडा CB300R होगी लॉन्च
होंडा CB300R neo-retro style की नेकेड मोटरसाइकिल है, इसमें 286 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाता था, ये BS4 टेक्नालॉजी वाला था। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 से BS4 वाहनों की सेल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद होंडा ने इस बाइक की बिक्री बंद कर दी थी। होंडा भारत के अलावा अन्य देशों में इस मोटरसाइकिल को BS6 या Euro5 स्टेंडर्ड के हिसाब से सेल कर रही है।  कंपनी यही मॉडल अब भारत में भी लॉन्च करने जा रहा है। इसकी अनुमानित कीमत 2,50,000 से 2,75,000 हो सकती है।

ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December