Toyota ने लॉन्च किया Glanza CNG वर्जन, 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन के साथ मिलेगा 30 किमी का माइलेज

इस हैचबैक कार को कंपनी ने 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया है। इस कार के लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Akash Khare | Published : Nov 11, 2022 5:51 AM IST

ऑटो न्यूज. Toyota India Enters in CNG Car world with Glanza: भारत में सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेंगमेंट में एंट्री करते हुए Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने बुधवार को अपनी पहली कार Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा) लॉन्च की है। इस हैचबैक कार को कंपनी ने 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया है। इस कार के लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। देखा जाए तो Maruti Baleno पर बेस्ड ग्लैंजा, टोयोटा की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली पहली CNG कार है। टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वर्जन को S और G ग्रेड में पेश करेगी और यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेन के साथ आएगी।

इंजन की खासियत
- 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन से लैस। 
- यह इंजन CNG मोड में 77.5PS की अधिकतम पावर 98.5Nm का टार्क जेनरेट करता है।
- पेट्रोल मोड में ये इंजन 90PS की पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। 
- सीएनजी मॉडल को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। 
- पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं।

माइलेज की करें बात
- CNG वेरिएंट का माइलेज:  30.61 किलोमीटर/किग्रा 
- पेट्रोल मॉडल (मैनुअल वेरिएंट) का माइलेज: 22.35 किलोमीटर/लीटर (आइडियल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ)
- ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज: 22.94 किलोमीटर/लीटर 

कीमत में है बस इतना फर्क
बता दें कि Toyota Glanza का सीएनजी मॉडल भी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जहां Toyota Glanza CNG S MT यानि कि S ग्रेडी की कीमत 8.43 लाख रुपए है, वहीं Toyota Glanza CNG G MT यानि कि G ग्रेड की कीमत 9.46 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें...

WhatsApp का बड़ा फैसला, अब यूजर्स के लिए Automatic Mute हो जाएंगे बड़े ग्रुप चैट्स

Twitter, Meta और Spotify से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को इंडियन टेक CEO ने ऑफर की जॉब, बोले- घर वापस आ जाओ

Twitter ऑफिस से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, Musk की मनमर्जी के चलते ऑफिस में ही सोने को मजबूर हैं कर्मचारी

Share this article
click me!