7 नवंबर से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, साल में चौथी बार बढ़े दाम

Published : Nov 05, 2022, 07:24 PM IST
7 नवंबर से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, साल में चौथी बार बढ़े दाम

सार

पिछले महीने फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स ने जमकर अपनी कारों की बिक्री की। इसकी सबसे बड़ी यह थी की कंपनी ने सीजन में कई जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए। अब कंपनी ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स रेंज की कीमतों में 0.90% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

ऑटो न्यूज. Tata Motors Price Hike with 0.09% Across Its Passenger Vehicle Range: देश की लीडिंग ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90% की बढ़ोतरी करने की अनाउंसमेंट की है। कंपनी अपनी इन बढ़ी हुई कीमतों को 7 नवंबर से लागू करेगी। कंपनी का कहना है उनके सभी व्हीकल मॉडल्स पर यह बढ़ोतरी लागू होगी। हालांकि, इस बयान के बाद अब यह तो तय है कि अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उसे 7 नवंबर से पहले ही खरीद लें वर्ना आपकी कार महंगी हो जाएगी।

कंपनी ने बयान जारी कर यह बताया कारण
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को खुद उठा रहे हैं लेकिन ओवरऑल इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी होने से उसे यह प्राइस हाइक करना पड़ा। हालांकि इस साल देश में टाटा मोटर्स समेत कई निर्माता कंपनियों ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट के कारण में अपनी कीमतों में वृद्धि की है पर यह एक ही साल में चौथी बार है जब टाटा मोटर्स ने अपनी कीमतों में वृद्धि की है।

वैरिएंट के हिसाब से बढ़ेंगी कीमतें
बता दें कि टाटा के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हैरियर, अल्ट्रोज, नेक्सन, सफारी, टिगोर और टियागो जैसी कारें हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में औसतन 0.90% की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि कीमतें कितनी बढ़ेंगी, यह वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से है यानी कि सभी गाड़ियों की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। बता दें कंपनी ने आखिरी बार जुलाई में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब टाटा मोटर्स ने Nexon EV (नेक्सन ईवी) और Nexon EV Max (नेक्सन ईवी मैक्स) की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उससे पहले अप्रैल और जनवरी में भी दाम बढ़ाए गए थे।

ये भी पढ़ें...

इस प्रोफेसर की वजह से भोजपुरी और हिंदी बोल रहे थे Elon Musk, कंपनी ने सस्पेंड किया Twitter अकाउंट

79,900 का iPhone 14 यहां मिलेगा 59,400 रुपए में, जानिए कैसे बचा सकते हैं पूरे 20,500 रुपए

सिंगल चार्ज में 18 दिनों तक चलेगा Nokia 2780 Flip, भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी मात्र 5 हजार रुपए

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर