31 दिसंबर तक इन 5 CNG कारों पर डिस्काउंट की बौछार, जल्दी से बना लें अपना

Published : Dec 22, 2023, 03:30 PM IST
Tata tiago NRG iCNG

सार

इस महीने Tata Motors, Hyundai और Maruti Suzuki जैसी कंपनियां सीएनजी मॉडल्स पर अच्छी-खासी छूट दे रही हैं। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में 31 दिसंबर से पहले सस्ते में 5 सीएनजी कार खरीद सकते हैं।

ऑटो डेस्क : नया साल आने वाला है। ऐसे में कई लोग कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं और CNG ऑप्शन की ओर देख रहे हैं तो यह सबसे शानदार मौका हो सकता है। इस महीने Tata Motors, Hyundai और Maruti Suzuki जैसी कंपनियां सीएनजी मॉडल्स पर अच्छी-खासी छूट दे रही हैं। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में डिस्काउंट अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में 31 दिसंबर से पहले 5 सीएनजी कार खरीदकर आप बढ़िया बचत कर सकते हैं...

5 CNG कारों डिस्काउंट

1. Tata Tiago CNG

टाटा टियागो को 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर 30 हजार रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। भारत में इस हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 5,59,900 रुपए से लेकर 7,14,900 रुपए तक है। ये कार अच्छी माइलेज के साथ आती है।

2. Tata Tigor CNG

टाटा मोटर्स की दूसरी सीएनजी कार टिगोर पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने सीएनजी वैरिएंट खरीदने पर 35 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7,79,900 रुपए से शुरू होती है।

3. Hyundai Aura

हुंडई के इस सीएनजी मॉडल पर 20 हजार तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार तक एक्सचेंज डिस्काउंट और 3 हजार की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इस कार के सीएनजी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8,22,800 रुपए से लेकर 8,99,800 रुपए तक है।

4. Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी की इस हैचबैक पर आप 50 हजार तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 30 हजार तक कैश डिस्काउंट और 20 हजार तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिलता है। इस कार के सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,37,500 रुपए है।

5. Hyundai Grand i10 Nios CNG

हुंडई की इस पॉपुलर हैचबैक को दिसंबर में खरीदने पर 35 हजार तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7,68,300 रुपए से लेकर 8,22,950 रुपए तक है।

ये भी पढ़ें

PHOTOS: दमदार रेंज, फीचर्स की भरमार, 2023 में लॉन्च हुई 6 Electric Car

 

खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, 2024 में आ रहीं ये धांसू EVs

 

PREV

Recommended Stories

पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!
साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट