Toyota की कार चलाने वाले ध्यान दें...जानलेवा खराबी के बाद 12 लाख कारें रिकॉल

बीते साल जुलाई में ही 3500 RAV4 व्हीकल को कंपनी ने वापस बुलाया था। इन कारों में भी OCS सेंसर में कोई खराबी देखने को मिली थी। इसकी वजह से फ्रंट साइड के एयर बैग सही तरह से ओपन नहीं होते या ओपन होने में दिक्कतें आती हैं।

ऑटो डेस्क : टोयोटा की कार रखने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने दुनियाभर में अपनी 12 लाख कारों को रिकॉल किया है। इन कारों के एयर बैग में खराबी की वजह से कारों को वापस बुलाया गया है। कंपनी अक्सर छोटी सी खामी के बावजूद भी कारों को रिकॉल करती है। इसके बाद उन्हें टेस्ट कर दोबारा से कस्टमर्स को वापस किया जाता है। टोयोटा ने बुधवार को 1.12 मिलियन कारों को वापस (Toyota Recall) बुलाया। इन कारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से एयर बैग खुलने में दिक्कत आ रही है।

Toyota ने किन कारों को रिकॉल किया

Latest Videos

टोयोटा ने 2020 से 2022 तक तैयार हुईं एवलॉन, केमरी, कोरोला, RAV4, लेक्सस ES250, ES300H, ES350, RX350 हाईलैंडर और सिएना हाइब्रिड कारों को वापस बुलाया है। इन सभी कारों का OCS सेंसर सही तरह काम नहीं कर रहा है। इस वजह से कंपनी ने इन्हें रिकॉल किया है। टोयोटा ये रिकॉल फरवरी 2024 में शुरू करेगी। सभी कार मालिकों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनसे कहा गया है कि अपनी कार को डीलर के पास ले जाकर सही तरह टेस्ट करा सकते हैं। अगर टेस्टिंग के दौरान सेंसर बदलने की आवश्यकता होती है तो कंपनी फ्री में बदलेगी।

पहले भी रिकॉल हो चुकी हैं Toyota की कारें

ये पहली बार नहीं है, जब टोयोटा ने अपनी कारों को रिकॉल किया है। इससे पहले बीते साल जुलाई में ही 3500 RAV4 व्हीकल को कंपनी ने वापस बुलाया था। इन कारों में भी OCS सेंसर में कोई खराबी देखने को मिली थी। बता दें OCS सेंसर में खराबी आने से फ्रंट साइड के एयर बैग सही तरह से ओपन नहीं होते या ओपन होने में दिक्कतें आती हैं। इससे किसी हादसे के वक्त कार में बैठे पैसेंजर की जान भी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें

खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, 2024 में आ रहीं ये धांसू EVs

 

PHOTOS: अट्रैक्टिव लुक, माइलेज दमदार, 2023 में लॉन्च हुई 11 धांसू कार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM