7 करोड़ की नई कार से चलेगा ये बिजनेसमैन, जानें इसकी खूबियां, क्यों है खास

Bentley Flying Spur Super Limo लग्जरी कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। इस कार में खूबियों की भरमार है। ये सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।

ऑटो डेस्क : जाने-माने बिजनेसमैन और पूनावाला फैमिली के सदस्य योहन पूनावाला (Yohan Poonawalla) के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है। अब उनके कलेक्शन में एक नई कार शामिल हो गई है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ है। योहान पूनावाला के पास 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत की कारें हैं। इसी वजह से वे दुनिया के फेमस कार कलेक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में कतर में आयोजित जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में उन्हें 'कार कलेक्टर ऑफ द ईयर 2023' अवॉर्ड से नवाजा गया है। आइए जानते हैं योहान पूनावाला की नई कार की खासियतें...

योहान पूनावाला की नई कार

Latest Videos

Yohan Poonawalla ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में Bentley Flying Spur Super Limo लग्जरी कार को शामिल कर लिया है। इस कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। उनकी नई बेंटले की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई बार इंटरव्यू में Bentley ब्रांड को लेकर उनका प्यार देखने को मिला है। योहान ने रेड कलर में Super Limo कार को अपना बनाया है।

Bentley Flying Spur Super Limo का इंजन

5-सीटर ये कार दो वैरिएंट में आती है। पहला वैरिएंट फ़्लाइंग स्पर V8 और दूसरा वैरिएंट फ़्लाइंग स्पर W12 है। बेंटले फ्लाइंग स्पर W12 को पावर देने के लिए 6.0 लीटर W12 टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे 635 bhp की पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी कंपनी ने दिया है।

Bentley Flying की फुल स्पीड कितनी है

ZF 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बेंटले फ्लाइंग की बैक व्हील्स को पावर देता है। एक्टिव 4WD सिस्टम जरूरत पड़ने पर आगे के पहियों में भी पावर पहुंचाता है। फ्लाइंग स्पर कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।

Bentley Flying Spur Super Limo के फीचर्स

ये भी पढ़ें

क्यों टाटा की इन कारों को मिला 5 स्टार रेटिंग, जानिए इसका क्या मतलब है

 

2024 में दस्तक देंगी Tata की दो इलेक्ट्रिक SUV, पावर-रेंज सब होगा दमदार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts