
ऑटो डेस्क : फिल्म 'सीता रामम' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत करोड़ों में है। कार खरीदने के बाद मृणाल ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने जिस लग्जरी कार को खरीदा है, उसका नाम Mercedes-Benz S-Class सिडैन है। उनके पास होंडा अकॉर्ड और टोयोटा फार्च्यूनर जैसी कारें पहले से ही हैं। अब एक और लग्जरी कार उनसे घर पर आ गई है। मृणाल ठाकुर को हाल ही में उनकी नई मर्सिडीज कार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उन्होंने जो कार खरीदी है, वह मर्सिडीज एस क्लास का लेटेस्ट मॉडल है। हालांकि, जो कार की फोटो सामने आई है, उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर की नई मर्सिडीज कार की 5 यूनिक खूबियां...
Mercedes-Benz S-Class की 5 यूनिक खूबियां
Mercedes-Benz S-Class कितने में आती है
मर्सिडीज बेंज एस क्लास का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल खरीदने के लिए 1.71 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ता है। यह कार की शुरुआती कीमत है। वहीं, अगर टॉप मॉडल की बात करें तो यह 2.17 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।
इसे भी पढ़ें
Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा
टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi