BMW i5 EV की 5 खासियत : जानें कितनी यूनिक और लग्जरी है ये कार, 24 मई को ग्लोबल डेब्यू

भारतीय मार्केट में वर्तमान में 5-सीरीज को 2 ट्रिम्स में BMW बेच रही है। पहला 520d एम स्पोर्ट और दूसरा 530i स्पोर्ट की बिक्री होती है। इसके साथ ही कंपनी की i7 की बिक्री भी इंडिया में होती है। अब जल्द ही नई लग्जरी कार आ सकती है।

ऑटो डेस्क : नेक्स्ट जेनरेशन BMW 5 सीरीज 24 मई को ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कंपनी अपनी ऑल इलेक्ट्रिक i5 पेश करने जा रही है। डेब्यू से पहले इसका टीजर जारी किया गया है। जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए जानते हैं यह कार कितनी लग्जरी और कितनी खास होगी...

Next Gen BMW 5 Series डिजाइन

Latest Videos

i5 के डिजाइन की बात करें तो टीजर के मुताबिक, फ्रंट ग्रिल पर नई 7 सीरीज की तरह ही किडनी ग्रिल नजर आ रहा है। इस कार में डबल स्लीक हेडलैंप्स, साथ में वर्टिकल शेप में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स मिल सकती है. इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से इसमें बीएमडब्ल्यू आई मॉडल्स का आई बैज भी दिया गया है। इसके बाहरी डिजाइन पर कुछ-कुछ जगह ब्लू एक्सेंट्स भी मिलता है।

Next Gen BMW 5 Series फीचर्स

आई5 में 7-सीरीज की तरह की डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है। एक बड़ी फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन, बीएमडब्ल्यू का नया 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम भी कंपनी दे रही है। यह टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने का काम करता है। एसी माउंट टचस्क्रीन के नीचे सेप्रेटली प्लेस कंपनी ने किए हैं। 7-सीरीज की तरह ही इसमें एम्बिएंट लाइट मॉउंटिंग भी दिख रहा है, डैशबोर्ड से लेकर दरवाजों तक है।

 

 

Next Gen BMW 5 Series पावर

न्यू 5-सीरीज आई5 डीजल-पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक कार और 48V माइल्ड हाइब्रिड में भी देखने को मिलती है। इसे प्लग-इन हाइब्रिड पावर ट्रेन भी मिल रहा है। आई5 में 80.7 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। इसका पावर आउटपुट 340hp से 544hp तक मिल सकता है। वहीं, रेंज की बात करें तो 563KM का दावा किया जा रहा है।

Next Gen BMW 5 Series कब होगी लॉन्च

भारत में अभी 5-सीरीज को 2 ट्रिम्स में कंपनी बेच रही है। 520d एम स्पोर्ट और 530i स्पोर्ट की बिक्री होती है। इनकी कीमतें 65.90 लाख से लेकर 68.90 लाख रुपए तक एक्स-शोरूम है। कंपनी भारतीय मार्केट में i7 की बिक्री भी करती है। अब जल्द ही i5 भी भारत में ICE इंजन के साथ पेश होने जा रही है।

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज का मुकाबला

भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज गाड़ियों की टक्कर लेक्सस एनएक्स, वॉल्वो एस90, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, जैगुआर एक्सएफ और मर्सिडीज बेंज जीएलबी जैसी लग्जरी गाड़ियों से होता है।

इसे भी पढ़ें

फुल पैस वसूल है इंडिया की दूसरी बेस्टसेलिंग कार, गजब का माइलेज, 10 खूबियां जो बनाती है सबसे हटके

 

Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा