फुल पैस वसूल है इंडिया की दूसरी बेस्टसेलिंग कार, गजब का माइलेज, 10 खूबियां जो बनाती है सबसे हटके

Published : May 01, 2023, 10:15 AM IST
Maruti Wagon R VXI

सार

कम बजट में बेहतरीन और फीचर्स से भरपूर कार ढूंढ रहे हैं तो मारुति की एक कार आपके लिए खास हो सकती है। यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है और माइलेज काफी दमदार है।

ऑटो डेस्क : देश की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियां आपके बजट में आ जाती हैं। कुछ गाड़ियां काफी सस्ती तो होती हैं, उनका माइलेज भी गजब का होता है। यही कारण है कि मारुति की कई कार हर किसी को दिल में बसती हैं। इन्हीं में से एक है मारुति वैगनआर...यह काफी समय से भारतीय मार्केट में तेजी से न सिर्फ बिक रही है, बल्कि मार्च 2023 की रिपोर्ट के अनुसारस भारत की दूसरी बेस्टसेलिंग कार भी है। इसी साल मार्च में इस कार की 17,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। ऐसे में अगर आप वैगन-आर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो Maruti Wagon R VXI मॉडल काफी जबरदस्त है। यह कार जितनी सस्ती है, उतनी ही दमदार भी...आइए जानते हैं इसकी 10 खूबियां

  1. वैगनआर के VXI मॉडल में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं। कीमत में भी यह काफी किफायती है। इसलिए हर किसी की पसंद बनी हुई है।
  2. VXI वैगनआर की लाइनअप का 2nd बेस मॉडल है।
  3. इस कार को आप 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। मतलब ऑन-रोड यह कार करीब-करीब 7 लाख रुपए तक पड़ेगी।
  4. वैगनआर VXI मॉडल सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैग्मा ग्रे, सॉलिड व्हाइट, पूलसाइड ब्लू और नटमेग ब्राउन कलर में उपलब्ध है।
  5. 998CC इंजन के साथ यह कार आती है, जो 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम के टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है।
  6. VXI मॉडल में CNG का ऑप्शन भी मिलता है। प्रति किलोग्राम 33 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।
  7. मारुति वैगनआर VXI में 5 लोग बड़ी ही आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं।
  8. यह कार मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  9. वैगनआर VXI फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियर पावर विंडोज, रियर व्हील कवर और दो एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस है।
  10. मारुति वैगनआर के इस मॉडल में भी तीन ऑप्शन हैं। Tata Punch Pure 6 लाख में आती है। 6.11 लाख वाली Maruti Celerio ZXI और Maruti Swift LXI, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें

Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा

 

टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार

 

PREV

Recommended Stories

15 लाख से कम बजट में आसमान का नजारा, 5 शानदार सनरूफ वाली SUVs
पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!