कम बजट में बेहतरीन और फीचर्स से भरपूर कार ढूंढ रहे हैं तो मारुति की एक कार आपके लिए खास हो सकती है। यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है और माइलेज काफी दमदार है।
ऑटो डेस्क : देश की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियां आपके बजट में आ जाती हैं। कुछ गाड़ियां काफी सस्ती तो होती हैं, उनका माइलेज भी गजब का होता है। यही कारण है कि मारुति की कई कार हर किसी को दिल में बसती हैं। इन्हीं में से एक है मारुति वैगनआर...यह काफी समय से भारतीय मार्केट में तेजी से न सिर्फ बिक रही है, बल्कि मार्च 2023 की रिपोर्ट के अनुसारस भारत की दूसरी बेस्टसेलिंग कार भी है। इसी साल मार्च में इस कार की 17,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। ऐसे में अगर आप वैगन-आर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो Maruti Wagon R VXI मॉडल काफी जबरदस्त है। यह कार जितनी सस्ती है, उतनी ही दमदार भी...आइए जानते हैं इसकी 10 खूबियां
इसे भी पढ़ें
Citroen C3 Aircross या Citroen C3 Hatchback? जानें कौन सी कार खरीदें, किसमें ज्यादा फायदा
टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार