गर्मी में खराब हो सकता है कार का 'फेफड़ा', खुद कर सकते हैं इलाज, जानिए कैसे

गर्मियों में कार का सबसे जल्दी खराब होने वाला पार्ट एयर फिल्टर होता है. ज्यादा धूल होने के चलते कार इसे ज्यादा खींचती है और फिल्टर धूल से भर जाता है। जिसकी वजह से कार मिसिंग कर सकती है। उसका माइलेज, पावर और पिकअप भी कम हो सकता है।

ऑटो डेस्क : गर्मी में दिन और रात का तापमान कई बार बिल्कुल अलग होता है। कभी ठंडा और कभी गर्म का मौसम सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं आपके कार की सेहत भी बिगाड़ सकती है। कार में ऐसी समस्याएं आती हैं जिन्हें समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। चलते-चलते अचानक से आपकी कार झटके पर झटके देने लगती है या मिसिंग जैसी समस्या होने लगती है। मौसम में बदलाव की वजह से इंजन के मिस फायर की वजह से अजीब सी आवाजें भी कार से आने लगती हैं। माइलेज, पिकअप और पावर में भी बदलाव देखने को मिलता है। इसका मतलब मौसम में बदलाव का असर कार की सेहत (Car Care Tips in Summer) पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं इसका क्या कारण है...

कार में क्यों आती है मिसिंग की समस्या

Latest Videos

आपकी कार में मिसिंग होने के पीछे कई वजह हो सकती है। कई बार स्पार्क प्लग खराब होने या इंजेक्टर जाम होने के चलते कार को सही इलेक्ट्रिसिटी और फ्यूल नहीं मिल पाता है। हालांकि, इसका ताल्कुल मौसम से नहीं होता है। गर्मियों में कार का सबसे जल्दी खराब होने वाला पार्ट एयर फिल्टर होता है. ज्यादा धूल होने के चलते कार इसे ज्यादा खींचती है और फिल्टर धूल से भर जाता है। जिसकी वजह से कार मिसिंग कर सकती है। उसका माइलेज, पावर और पिकअप भी कम हो सकता है।

कार का फिल्टर खराब हो जाए तो क्या करें

जब भी ऐसा हो तो कार का फिल्टर बदल देना चाहिए। अगर आप कार का एयर फिल्टर नहीं बदलना चाहते तो उसे निकालकर अच्छी तरह साफ कर लें। ब्लोवर से हवा मार कर एयर फिल्टर से धूल को अच्छी तरह साफ कर उसे दोबारा से लगा लें।

एयर फिल्टर का काम क्या होता है

दरअसल, कार के इंजन को कंबशन के लिए जो हवा मिलती है, वह एयर फिल्टर से ही मिलती है। इसे इस तरह डिजाइन किया जाता है, जिससे धूल इससे आगे नहीं जा पाती है। सरल शब्दों में समझें तो एयर फिल्टर एक ऐसा पार्ट है, जिससे आपकी कार सांस लेती है।

कार में मिसिंग का ये भी कारण

कई बार पेट्रोल-डीजल में मॉइस्चर की वजह से कार में मिसिंग की समस्या हो जाती है। तब हल्के झटके समझ आते हैं और सफेद रंग का धुंआ भी निकलने लगता है। बारिश के वक्त पुरानी गाड़ियों में यह समस्या ज्यादा होती है। अगर बार-बार यह समस्या आए तो कार का इंजेक्टर और फ्यूल लाइन चेक करवाएं।

इसे भी पढ़ें

तपती गर्मी, 40 डिग्री तापमान...कहीं आपकी कार का भी न हो जाए ऐसा हाल, इस तरह रखें ख्याल

 

तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच