टायर की हवा चेक करवाने अब कहीं और क्यों जाना...जब कार में पहले से मिल रहा ये सिस्टम, जानिए क्या है फीचर

Published : May 19, 2023, 06:12 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 06:13 PM IST
Tyre Pressure Monitoring System

सार

TPMS की मदद से कार की टायर में सही एयर प्रेशर का पता चल जताा है। इससे गाड़ी ड्राइव करने में काफी सुविधा होती है। किसी टायर में हवा कम होने पर इसका पता चल जाता है और हवा कम होने के चलते होने वाले एक्सीडेंट को भी टाला जा सकता है।

ऑटो डेस्क : कार के टायर में हवा कम होने पर वह कठिनाई से चलती है और माइलेज पर भी असर पड़ता है। हवा कम है या नहीं, इसे चेक करवाने के लिए पंप पर जाना होता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अब नई कारों में पहले से ही ऐसी सुविधा दे दी जा रही है, जिससे पता चल जाता है कि कार में कितना हवा है। इस सिस्टम का नाम टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) है। इससे आपको बार-बार हवा चेक करवाने की टेंशन से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं TPMS क्या है और यह कैसे काम करता है...

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम क्या है

TPMS में एक सेंसर, रिसीवर और डिस्प्ले यूनिट होती है। यह सेंसर हर टायर के वाल्व स्टेम से कनेक्ट होता है। कई कारों में सेंसर टायर प्रेशर वाल्व के अंदर भी लगा दिए जाते हैं। टायरों में कितनी हवा है, इसको मापकर डेटा को वायरलेस के जरिए रिसीवर तक पहुंचा देता है। फिर रिसीवर इस जानकारी डिस्प्ले यूनिट पर भेज देता है।

क्या आपकी कार में भी है TPMS फीचर

TPMS की मदद से कार की टायर में सही एयर प्रेशर का पता चल जताा है। इससे गाड़ी ड्राइव करने में काफी सुविधा होती है। किसी टायर में हवा कम होने पर इसका पता चल जाता है और हवा कम होने के चलते होने वाले एक्सीडेंट को भी टाला जा सकता है। टायर में हवा कम होने से सड़क और टायर के बीच घर्षण बढ़ जाता है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा रहता है।

क्या टायर में ज्यादा हवा भी खतरनाक

टायर में ज्यादा हवा होना भी खतरनाक होता है। इस कंडिशन में टायर का सड़क से संपर्क कम हो जाता है और दुर्षटना का कारण बनता है। हवा कम होने और ज्यादा होने दोनों ही स्थिति में TPMS ड्राइविंग सेफ बनाता है। TPMS से टायर की लाइफ भी बढ़ती और उसके रखरखाव का खर्च भी कम होता है।

क्या कार में अलग से लगवा सकते हैं TPMS

अगर आप नई कार खरीद रहे हैं तो उसमें पहले से ही यह फीचर मौजूद रहता है। लेकिन अगर किसी गाड़ी में यह सिस्टम नहीं है तो आप इसे बाहर से भी लगवा सकते हैं। ड्राइवर रेट्रोफिट किट की मदद से इस सिस्टम को कार में लगा सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन आप इस सिस्टम को खरीद सकते हैं। यह TPMS की तरह ही काम करता है।

इसे भी पढ़ें

कार में बेधड़क चलाएं AC...अपनाएं कमाल की ट्रिक, माइलेज पर नहीं पड़ेगा असर

 

तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra