ऑटो एक्सपो के दौरान चैरोकी का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। भारतीय मार्केट में आ रही इस एसयूवी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाया गया है।
ऑटो डेस्क : दुनियाभर में अपना जलवा बरकरार रखने वाली एसयूवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Jeep की एक गाड़ी में खराबी आ गई है। कंपनी ने तुरंत 90 हजार यूनिट्स को वापस बुला लिया है। Jeep Grand Cherokee के दोनों मॉडल्स में तकनीकी खामी का पता चला है। कंपनी अब इन यूनिट्स को अपने खर्चे पर सही करवाकर कस्टमर्स को वापस करेगी। कंपनी की तरफ से कस्टमर्स से संपर्क किया जा रहा है। अगर आपके पास भी जीप की यह एसयूवी है तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं।
Jeep Grand Cherokee में आई खराबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Grand Cherokee और Grand Cherokee L दोनों मॉडल्स में खराबी पाई गई है। कंपनी ने साल 2021 से 2023 तक मैन्युफैक्चर मॉडल्स को रिकॉल किया है। इनमें Grand Cherokee के 2022 और 2023 मॉडल्स और ग्रैंड चैरोकी एल के 2021 से 2023 के मॉडल्स को वापस बुलाया गया है। हालांकि, कंपनी की जिन गाड़ियों को वापस बुलाया है, वे यूएस में सेल एसयूवी हैं। कुल 89,372 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है।
Jeep एसयूवी में क्या समस्याएं हैं
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इन गाड़ियों में कौन सी खराबी आई है। हालांकि, यह बताया गया है कि एसयूवी के स्टीयरिंग कॉलम में तकनीकी प्रॉब्लम्स देखने को मिली है। इसी को देखते हुए इन गाड़ियों को रिकॉल किया गया है। बता दें कि स्टीयरिंग कॉलम की प्रॉब्लम की वजह से स्टीयरिंग जाम हो सकता है और किसी तरह का हादसा हो सकता है।
Jeep Grand Cherokee प्राइस
हाल ही में जीप ने अपनी इस मॉडल की कीमत एक लाख रुपए तक बढ़ाई है। अब इस एसयूवी की प्राइस 79.50 लाख रुपए हो गई है। इन दोनों ही मॉडल्स की सीधी टक्कर ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज बेंज जीएलई, रेंज रोवर वेलॉर जैसी एसयूवी से है। बता दें कि ऑटो एक्सपो के दौरान चैरोकी का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। भारतीय मार्केट में आ रही इस एसयूवी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें
पलक छपकते ही हवा से बात करने लगती है ये लग्जरी सुपरकार, बेहद यूनिक है डिजाइन, लुक स्पोर्टी
पावर, परफॉर्मेंस, लुक में सबसे शानदार...लेकिन कोई पूछ नहीं रहा, क्या फ्लॉप हो गई Tata की दमदार SUV?