पलक छपकते ही हवा से बात करने लगती है ये लग्जरी सुपरकार, बेहद यूनिक है डिजाइन, लुक स्पोर्टी

फरारी की इस सुपरकार में innovative dynamic control systems कंपनी ने दिया है। यह डायनॉमिक्स को मेंटन रखने में हेल्प करती है। स्पीड और हवा के दबाव के हिसाब से कार खुद को एडजस्ट कर लेती है।

ऑटो डेस्क : अगर आप सुपरकार लवर्स हैं तो लग्जरी कारों आपके दिल में बस जाती हैं तो Ferrari ने आपके लिए अपनी शानदार कार भारत में लॉन्च कर दी है। इंडियन मार्केट में Ferrari 296 GTS Supercar को कंपनी ने 6 करोड़ 24 लाख रुपए में उतारा है। आइए जानते हैं इस पावरफुल लग्जरी सुपरकार के फीचर्स (Ferrari 296 GTS supercar Features) के बारें में...

Ferrari 296 GTS Supercar Engine

Latest Videos

इस सुपरकार को पावरफुल इंजन के साथ लैस किया गया है। फरारी 296 GTS supercar में 663cv 120° V6 इंजन कंपनी ने लगाया है। इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी कनेक्ट किया गया है। 8-सिलेंडर और 12-सिलेंडर इलेक्ट्रिक यूनिट भी इसमें दिया गया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इस सुपरकार में 8 स्पीड एफ1 डीसीटी गियरबॉक्स कंपनी ने दिया है।

Ferrari 296 GTS Supercar Top Speed

पलक झपकते ही यह कार हवा से बातें करने लगती है। महज 2.9 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है। 7.6 सेकेंड में यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। फरारी 296 जीटीएस की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 330 किमी प्रति घंटे की है।

Ferrari 296 GTS Supercar Design

इस सुपरकार का डिजाइन बेहद यूनिक है। स्पोर्टी लुक इसे और भी बेहतरीन बना रहा है। दावा है कि प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) सिस्टम के साथ यह कार ऑल-इलेक्ट्रिक ई-ड्राइव मोड में 25 किमी की डिलीवरी रेंज देती है।

Ferrari 296 GTS Supercar Features

फरारी की इस सुपरकार में innovative dynamic control systems कंपनी ने दिया है। यह डायनॉमिक्स को मेंटन रखने में हेल्प करती है। स्पीड और हवा के दबाव के हिसाब से कार खुद को एडजस्ट कर लेती है। बहुत से सुपरकार में ये मैनुअल मिलता है। मतलब हर मायने में यह सुपरकार कई खूबियों से लैस है। सुपरकार के दीवानों के लिए यह काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

गर्मी में सफर होगा मजेदार, जब पास होंगी 5 एसी कार...कम बजट में रखेंगी ठंडा-ठंडा कूल-कूल

 

पावर, परफॉर्मेंस, लुक में सबसे शानदार...लेकिन कोई पूछ नहीं रहा, क्या फ्लॉप हो गई Tata की दमदार SUV?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM