तपती गर्मी, 40 डिग्री तापमान...कहीं आपकी कार का भी न हो जाए ऐसा हाल, इस तरह रखें ख्याल

गर्मी के मौसम तापमान ज्यादा रहने से कार का इंजन जल्दी-जल्दी हीट हो जाता है। ऐसे में कार का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। कई बार थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Satyam Bhardwaj | Published : May 23, 2023 5:52 AM IST

ऑटो डेस्क : गर्मी ने इंसान ही नहीं कार का हाल भी बेहाल कर रखा है। कुछ दिन पहले की ही बात है, जब जयपुर हाइवे पर चलते-चलते अचानक से एक Mahindra XUV 700 में आग लग गई। कार में पूरी फैमिली कहीं सफर पर जा रही थी। सोशल मीडिया पर कार मालिक ने कंपनी से अपना दर्द बयां किया है। कंपनी ने इसकी जांच की और इस घटना के पीछे कार की ओरिजिनल वायरिंग से छेड़छाड़ की बात कही है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार कई गाड़ियों में इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। तपती गर्मी और 40 डिग्री के आसपास का तापमान में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में कार मालिकों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए...

इसे भी पढ़ें

तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें

 

गर्मी में सफर होगा मजेदार, जब पास होंगी 5 एसी कार...कम बजट में रखेंगी ठंडा-ठंडा कूल-कूल

 

 

Share this article
click me!