
ऑटो डेस्क : गर्मी ने इंसान ही नहीं कार का हाल भी बेहाल कर रखा है। कुछ दिन पहले की ही बात है, जब जयपुर हाइवे पर चलते-चलते अचानक से एक Mahindra XUV 700 में आग लग गई। कार में पूरी फैमिली कहीं सफर पर जा रही थी। सोशल मीडिया पर कार मालिक ने कंपनी से अपना दर्द बयां किया है। कंपनी ने इसकी जांच की और इस घटना के पीछे कार की ओरिजिनल वायरिंग से छेड़छाड़ की बात कही है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार कई गाड़ियों में इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। तपती गर्मी और 40 डिग्री के आसपास का तापमान में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में कार मालिकों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए...
इसे भी पढ़ें
तेज धूप और बढ़ता पारा बिगाड़ ने दे कार की सेहत...गर्मी में Car को फिट एंड फाइन रखने का Trick जान लें
गर्मी में सफर होगा मजेदार, जब पास होंगी 5 एसी कार...कम बजट में रखेंगी ठंडा-ठंडा कूल-कूल
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi