Photos : हर मामले में दमदार हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, रेंज में देती हैं लग्जरी कारों को टक्कर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक कारों का दौर चल रहा है। लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर आप ई-कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको लिए लेकर आए हैं अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, जो जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं...
Tata Tiago EV देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी है। यह 8.69 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए तक आती है। यह कार दो वैरिएंट में उपलब्ध है। 19.2 किलोवॉट और 24 किलोवॉट बैटरी पैक मिलती है जो 60 बीएचपी और 74 बीएचपी की पावर जनरेट करती हैं। छोटे बैटरी पैक से 250 किमी और बड़े से 310 किमी की रेंज मिलती है।
Citroen eC3 सिट्रोन का C3 हैचबैक इलेक्ट्रिक वैरिएंट eC3 हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें 29.2 किलोवॉट का बैटरी पैक कंपनी ने लगाया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 320 किमी की रेंज देती है। कार का मोटर 56 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 107KMPH की है। इस कार की कीमत 11.50 लाख से 12.13 लाख रुपए तक है।
Tata Tigor EV टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट की इकलौती कार है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम है। कार में 26 किलोवॉट का लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक लगा है। इस कार का मोटर 74 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज में कार 315 किमी की रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए है।
Tata Nexon EV टाटा की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग नेक्सॉन ईवी भी इस लिस्ट में है। प्राइम और मैक्स दो वैरिएंट्स में यह कार आ रही है। प्राइम में 30.2 किलोवॉट और मैक्स में 40.5 किलोवॉट का बैटरी पैक है। प्राइम वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 312 किमी की रेंज देती है और मैक्स एक बार फुल चार्ज में 437 किमी जाती है। नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है, जो 8.99 लाख रुपए तक जाती है।
Mahindra XUV 400 महिंद्रा की पॉपुलर मिड साइज एसयूवी XUV 400 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट में 39.4 किलोवॉट का बैटरी पैक लगा है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की रेंज देती है। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 34.5 किलोवॉट बैटरी पैक लगा है। जिसकी रेंज 375 किमी की है। इसकी कीमत 15.99 लाख से 18.99 लाख रुपए तक जाती है।