RRR एक्टर राम चरण के साथ 'नाटू नाटू' पर आनंद महिंद्रा का डांस, Video वायरल

हैदराबाद में FIA Formula E World Championship चल रहा है। इसी चैंपियनशिप में आनंद महिंद्रा अपनी ग्रुप की जेन3 फॉर्मूला ई रेस की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे। वहीं, उनकी मुलाकात साउथ एक्टर राम चरण से हुई।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 12, 2023 4:17 AM IST / Updated: Feb 12 2023, 09:58 AM IST

ऑटो डेस्क : सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उनका डांस काफी चर्चा में है। उन्होंने खुद ही इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'RRR' मूवी के एक्टर राम चरण (Ram Charan) के साथ डांस का स्टेप सिखते नजर आ रहे हैं। मौका था हैदराबाद में चल रहे FIA Formula E World Championship का..जहां शुक्रवार को आनंद महिंद्रा अपनी ग्रुप की जेन3 फॉर्मूला ई रेस की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे। वहीं, उनकी मुलाकात साउथ एक्टर से हुई।

'नाटू नाटू' गाने पर डांस

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर डांस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो राम चरण के साथ 'नाटू नाटू' गाने पर डांस स्टेप सिखते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ही एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'रेस के अलावा हैदराबाद प्रिक्स में रामचरण से नाटू नाटू के बेसिक स्टेप्स सीखकर बोनस मिला। शुक्रिया दोस्त..ऑस्कर की शुभकामनाएं।' वहीं, एक्टर राम चरण ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- 'आनंद महिंद्रा जी आपने मुझसे भी तेज मूव किया। यह सुपर फन इंट्रैक्शन था। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'

 

 

 

दुनिया की सबसे तेज कार पेश

बता दें कि हैदराबाद में ई-मोटर शो का आयोजन चल रहा है। इसमें दुनिया की सबसे फास्ट प्योर-इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी Battista पेश किया गया है। यह कार वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से पेश कियाग या है। यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार है। सिर्फ 1.86 सेकेंड में ही यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग पर सबसे ज्यादा काम किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार को 31 मीटर के डिस्टेंस में 100 से 0 की स्पीड पर रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर

 

Video : वेटर एक.. हाथ में डोसे की 16 प्लेट, बैलेंस ऐसा कि आनंद महिंद्रा भी हो गए इंप्रेस

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।