इन 7 सीटर कारों के आगे सबकुछ भूल जाएंगे, फैमिली की पहली पसंद बनेंगी चार अपकमिंग SUV-MPV

भारतीय सड़कों पर इसी साल चार जबरदस्त फैमिली एसयूवी और एमपीवी दौड़ती दिखाई दे सकती हैं। कई बड़े ब्रांड अपनी 7 सीटर कारें मार्केट में लाने जा रहे हैं। ये कारें काफी किफायती और धांसू फीचर्स से लैस होंगी।

ऑटो डेस्क : अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए। क्योंकि भारतीय मार्केट में कुछ ही समय में 4 धांसू 7 सीटर SUV और MPV लॉन्च होने वाली हैं। इनमें सिट्रोएन, महिंदार और निसान जैसे ब्रांड शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग नई एसयूवी और एमपीवी के बारें में...

C3 Aircross

Latest Videos

Citroen भारतीय मार्केट में थर्ड जेनरेशन की SUV की टेस्टिंग करने जा रही है। इस एसयूवी का नाम C3 Aircross हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार 5 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ रही है। यह C3 हैचबैक और स्टेलेंटिस सीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। C3 हैच के बाद नई Citroen 7 सीटर SUV फ्रेंच ऑटोमेकर की C-क्यूबेड प्रोजेक्ट के तरह दूसरी पेशकश होगा। इस मॉडल में हुड के नीचे 1.2L, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकती है। 110bhp की पीक पावर और 190Nm का टार्क भी बनाती है।

Nissan 7-Seater MPV

निसान ब्रांड भी जल्द ही अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के साथ भारतीय मार्केट में एक नई 7-सीटर एमपीवी लाने जा रही है। यह मॉडल Renault Triber पर बेस्ड होगी। यह 1.0L, 3-सिलेंडर से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें जो मोटर लगा है वह, 71bhp की पीक पावर और 96Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हो सकता है। इस एमपीवी का लुक नई निसान 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर से थोड़ी डिफरेंट होगी। इस कार की स्टाइलिंग Nissan Magnite सबकॉम्पैक्ट SUV से प्रेरित बताई जा रही है।

Toyota Rumion

Toyota Kirloskar Motor की तरफ से ‘Toyota Rumion’ नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया गया था, जिसका यूज Maruti Suzuki Ertiga के एडिशन के लिए किए जाने की उम्मीद है। इस कार में अलग तरह से डिजाइन की ग्रिल है, जिसे पर टोयोटा का बैज लगा हुआ है। इस एमपीवी में एक काला इंटीरियर थीम है. रुमियन को पावर देने वाला 1.5L एस्पिरेटेड पेट्रोल SHVS इंजन है, जो 103bhp और 138Nm टार्क बनाता है।

Mahindra Bolero Neo Plus

यह फैमिली कार भी इसी साल भारतीय सड़क पर दिखाई दे सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह SUV 2.2L mHawk डीजल इंजन से पावर्ड होगी, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स P4 और P10 के साथ दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन 7 सीट और 9 सीट में शोकेस किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

New Generation Hyundai Verna : अपडेटेड फीचर्स, नई डिजाइन, शानदार इंटीरियर, इन 5 खूबियों से लैस होगी नई वरना

 

Photos : पांच लाख से कम में आती हैं ये 5 कार, दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और लुक का जवाब नहीं !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah