Repo Rate बढ़ने से 10 लाख की कार पर कितनी बढ़ जाएगी EMI, यहां समझें पूरी कैलकुलेशन

रेपो रेट बढ़ने से कार के लोन की EMI बढ़ जाएगी। RBI ने रेपो रेट में जितनी बढ़ोतरी की है, अगर बैंक ने भी कार लोन की शुरुआती ब्‍याज दरों में उतनी ही बढ़ोतरी कर दी तो इसका आपकी जेब पर काफी असर पड़ेगा।

ऑटो डेस्क : आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ा है। भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में 25 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी (Repo Rate Hike) कर दी है। मई 2022 से अब तक लगातार छह बार रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया है। अब तक कुल 2.50 प्रतिशत रेपो रेट बढ़ चुका है। इस बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर आ गया है। आरबीआई के इस फैसले का असर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल सभी तरह के लोन पर पड़ा है और ये महंगे हो गए हैं। इसका मतलब अगर आप कोई कार खरीद रहे हैं या उसकी EMI भर रहे हैं तो अब ज्यादा EMI भरनी पड़ेगी। आइए जानते हैं अगर आपने कोई कार लोन पर लिया है तो उसकी नई EMI क्या होगी..

आटो लोन का EMI कैलकुलेशन

Latest Videos

मान लीजिए आपने कोई कार 10 लाख रुपये में खरीदी है। इस कार पर 5 साल के लिए 8 लाख रुपए का लोन लिया है। रेपो रेट में बढ़ोतरी से पहले ये ऑटो लोन आपनो 6% की दर पर लिया था। इस हिसाब से आपको हर महीने 15,466 रुपए की EMI देनी पड़ती थी। लेकिन अगर रिजर्व बैंक के रेपो रेट की तरह ही बैंक ने भी अपना ब्याज बढ़ाया तो लोन की ब्याज दर बढ़कर 8.50 हो जाएगी। इसके बाद आपकी EMI भी बढ़ जाएगी और हर महीने आपको 16,413 रुपए चुकाने पड़ेंगे। यानी कि आपक पर हर महीने 947 रुपए का बोझ बढ़ जाएगा।

5 लाख का कार लोन और 5 साल का टेन्योर

अब अगर मान लें कि आपने 5 साल के लिए 5 लाख का कार लोन पर ले रखा है। देश के सबसे बड़ा बैंक SBI की अभी नई कार के लोन की शुरुआती ब्‍याज दर 8.55% है। अगर इसमें 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाए तो शुरुआती ब्‍याज दर बढ़कर 8.80 प्रतिशत हो जाएगा। अब 5 लाख के कार लोन और 5 साल के टेन्योर के लिए अभी तक आप हर महीने 10,270 रुपए की EMI देते हैं लेकिन ब्याज दर बढ़ने के बाद यह 10,331 रुपए हो जाएगा। यानी कि आप की जेब पर 61 रुपए का बोझ बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें

RBI का छठीं बार झटका, रेपो रेट 0.25% बढ़ाई, कार-होम लोन पर अब आपको अधिक EMI भरनी पड़ेगी

 

Photos : पांच लाख से कम में आती हैं ये 5 कार, दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और लुक का जवाब नहीं !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news