जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ( Volkswagen) ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी 'दास वेल्ट ऑटो ब्रांड' ( Das Welt Auto Brand ) के जरिए पुरानी यानी सेकंड हैंड कारों की बिक्री का कारोबार दोगुना करने की उम्मीद जताई है। इसके लिए कंपनी नई रणनीति पर भी काम कर रही है।
ऑटो डेस्क। जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (German car maker Volkswagen) लग्जरी और महंगी कारें बनाती है। ज्यादातर ग्राहक इन कारों को अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि फॉक्सवैगन की सेकंड हैंड कारों का भी जबरदस्त मार्केट है। फॉक्सवैगन ने यूज्ड कारों (used cars) के लिए अपनी एक विंग खोली हुई है। फॉक्सवैगन ने ओल्ड व्हीकल मार्केट में एंट्री करने के लिए साल 2012 में 'दास वेल्ट ऑटो ब्रांड' ( Das Welt Auto Brand ) शुरू किया था। इस ब्रांड ने भारत में जबरदस्त बिनेस किया है।
दुगुना कारोबार होने की उम्मीद
वहीं कंपनी को इंडियन मार्केट में सेकंड हैंड कारों की सेल के जरिए वित्तीय वर्ष में अपना कारोबार दोगुना होने की उम्मीद जता रही है। कंपनी 20,000 यूनिट्स को सेल करने की उम्मीद कर रही है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ चर्चा में कहा कि यूज्ड कारों के प्रति ग्राहकों की इच्छा को देखते हुए कंपनी को अपनी ओल्ड कारों की सेल बढ़ने की उम्मीद जता रही है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा कार मार्केट
आशीष गुप्ता ने कहा, ''बीते दो वर्षों में कस्टमर के रूचि में एक बड़ा बदलाव आया है कि अब ज्यादातर भारतीय परिवारों में एक से अधिक कारें रखने की जरुरत महसूस की जाने लगी है। पति-पत्नी दोनों के कामकाजी होने की वजह से अब घरों में दो फोल व्हीलर की डिमांड बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग दूसरा वाहन सेकंड हैंड लेने में ही फायदा समझते हैं।
यूज्ड कारों को किया जा रहा प्रमोट
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि नए ग्राहकों का बाजार में आना एक मौका है, कंपनी यूज्ड कारों को प्रमोट करने की दिशा में भी काम कर रही है। फॉक्सवैगन ने पुराने वाहनों के बाजार में वर्ष 2012 में एंट्री की थी। बीते साल जून, 2020 में फॉक्सवैगन ने पुरानी कारों की सेल और परचेस के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'दास वेल्ट ऑटो 3.0' की ओपनिंग की थी। फॉक्सवैगन ने बीते साल करीब 10,000 ओल्ड कारों की सेल की थी। वहीं आशीष गुप्ता ने इस वर्ष ये आंकड़ा 20,000 वाहन रहने की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास