Hyundai ने Creta, alcazar, Aura सहित इन कारों के दामों में की भारी बढ़ोतरी, ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

Hyundai कंपनी ने एसयूवी अलकाजर (alcazar ) के रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है। इस 6 और 7 सीटर एसयूवी के रेट 22,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। Hyundai Venue में 4100 रुपये  और Hyundai i20 के दाम 6800 रुपये तक बढ़ाए हैं।

ऑटो डेस्क, Hyundai Creta gets expensive : हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने नए साल  में ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी कई गाड़ियों की प्राइज बढ़ा दी है। नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। हुंडई ने बेस्ट सैलिंग  क्रेटा एसयूवी की कीमतें 7000 रुपये तक बढ़ा दी हैं। कंपनी ने एसयूवी अलकाजर (alcazar ) के रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है। इस 6 और 7 सीटर एसयूवी के रेट 22,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। Hyundai Venue में 4100 रुपये  और Hyundai i20 के दाम 6800 रुपये तक बढ़ाए हैं।

इन कारों की भी बढ़ाई कीमतें
कंपनी ने Hyundai Aura की कीमतें में भी इजाफा किया है। इसमें 7,300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Venue की कीमत में 4,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। हैचबैक सेगमेंट में, सैंट्रो की कीमत में 10,000 से 17,400 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।  ग्रैंड i10 Nios में 7,300 रुपये  की बढ़ोतरी की गई है। Hyundai Kona EV, Elantra सेडान और Tucson SUV की कीमतें स्थिर रखी गई हैं। इसमें कोई बढोतरी नही की गई है। 

Latest Videos

5 सालों में बिक्री का बड़ा टारगेट
हुंडई मोटर ग्रुप ने आने वाले पांच सालों में बिक्री का बड़ा टारगेट सेट किया है। कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की सैलिंग का टारगेट 2026 में बढ़ाकर 1 मिलियन यूनिट से 1.7 मिलियन यूनिट कर दिया है। बीते महीने  कंपनी के प्रमुख अधिकारी ने कहा कि पूरी दुनिया में ईवी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हुंडई ने कमर कस ली है।  हुंडई मोटर के सीईओ चांग जे-हून (Hyundai Motor CEO Chang Jae-hoon) ने यूएस बेस्ड कंपनी Automotive News को दिए एक इंटरव्यू के दौरानअपने इरादे जाहिर किए हैं। हुंडई साल 2026 तक अपने ईवी बेड़े में ईवी व्हीकल को मौजूदा वाहनों से  दुगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।  

साल 2022 में 220,000 ईवी सैलिंग का लक्ष्य
हुंडई मोटर्स के सीईओ चांग ने कहा, "यह बहुत Ambitious प्लान है। साल 2022 में हम पूरी दुनिया में लगभग 220,000 ईवी सैलिंग करने पर आगे बढ़ रहे हैं। ये मौजूदा साल से लगभग 56 प्रतिशत अधिक है।" चांग के मुताबिक updated sales target हुंडई मोटर और उसके सहयोगी किआ कॉर्प और हुंडई मोटर के independent premium brand Genesis की सेल मिलाकर तय की गई है।  

carbon neutrality की तरफ बढ़ रही कंपनी
Yonhap news agency report के मुताबिक इससे पहले हुंडई ने 2025 तक global EV target 5,60,000 यूनिट्स और किआ को 5,00,000 यूनिट्स निर्धारित किया था। हालांकि इसमें अब बड़ा इजाफा किया गया है। हुंडई ऑटोमेकर जीरो कार्बन उत्सर्जन (zero carbon emissions) की दिशा में बढ़ रही है। इस वजह से  इलेक्ट्रिक वाहन पर पूरा फोकस किया जा रहा है। 

अमेरिकी बाजार में बढ़ायेंगे वाहन
अमेरिकी बाजार के बारे में कंपनी  ने कहा कि हुंडई यहां 2025-2026 तक अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए production development program को छोटा कर रही है, यह कहते हुए कि 2030 तक ईवी से कुल बिक्री का 50 प्रतिशत खरीदने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi