Lamborghini लेकर आएगी Fully electric model कार, सभी आधुनिक फीचर्स करायेगी उपलब्ध

लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल चार सीटों वाला कूप स्पोर्ट यूटिलिटी (coupé sport utility SUV) होगा, इस दशक के अंत तक कंपनी ईवी कार पेश करेगी।  वहीं Huracan, Urus, Aventador कारों के अगले 2-3 सालों में हाइब्रिड ऑप्शन पेश किए जाएंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 11:46 AM IST

ऑटो डेस्क, Lamborghini will bring fully electric model car :  Italian supercar brand Lamborghini ने इस दशक के अंत तक अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना बनाई है, कंपनी के मुख्य कार्यकारी स्टीफ़न विंकेलमैन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। इस साल की शुरुआत में विंकेलमैन ने कहा था कि ब्रांड का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मॉडल दशक के उत्तरार्ध (second half of the decade) में दिखाई देगा, यह योजना लेम्बोर्गिनी - वोक्सवैगन ग्रुप मिलकर पूरा करेंगे। 

फीचर्स बदले बिना इलेक्ट्रिक कारों में बदलने की योजना
लेम्बोर्गिनी और हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार बाजार में मौजूद अन्य कारें जिनमें फेरारी, एस्टन मार्टिन लैगोंडा और मैकलारेन (Ferrari, Aston Martin Lagonda and McLaren) शामिल हैं, इन कारों के फीचर्स बदले बिना इन्हें इलेक्ट्रिक कारों में बदलने की योजना पर काम किया जा रहा है। वहीं लेम्बोर्गिनी का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल चार सीटों वाला कूप स्पोर्ट यूटिलिटी (coupé sport utility SUV) होगा, जो ग्रैंड टूरर्स (जीटी) के ट्रेडीशन को आगे बढ़ायेगा। इटली की प्रेस एजेंसी एएनएसए से बात करते हुए कंपनी के स्पोकपर्सन ने  मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जानकरी को शेयर किया है। 

लेम्बोर्गिनी  पूरी लाइनअप को अपग्रेड करेगी
विंकेलमैन ने दोहराया कि लेम्बोर्गिनी दो या तीन वर्षों में ह्यूराकन और एवेंटाडोर स्पोर्ट्स कारों (Huracan and Aventador sports cars) और उरुस एसयूवी (Urus SUV), हाइब्रिड सहित अपनी पूरी लाइनअप को अपग्रेड करेगी। हालांकि ये लेम्बोर्गिनी की प्रतिद्वंद्वी फेरारी पहले ही तीन हाइब्रिड मॉडल मार्केट में उतार चुकी है, वहीं साल 2025 तक बैटरी-इलेक्ट्रिक कार होने का वादा किया है। ऐसे में लेम्बोर्गिनी इस सेगमेंट में पिछड़ सकती है। 

विंकेलमैन ने कहा कि इस वर्ष के लिए कार सैलिंग की तादाद पिछले साल के अनुरूप होने की उम्मीद थी, जब ब्रांड ने 8,405 कारों का निर्यात किया था, और यह नया लक्ष्य planned production को आगे बढ़ायेगा।  
ये भी पढ़ें-
Harley-Davidson कर रही किफायती ई-बाइक लॉन्च करने की तैयारी, कम कीमत में भी लुक से नहीं
2022 Ford Bronco Raptor एसयूवी में मिलती टैंक सी मजूबती, ऑफ-रोडिंग के लिए इससे बेहतर कोई नहीं,
भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger लॉन्च, देखें इसकी जबरदस्त बैटरी और फीचर्स
पूरी दुनिया में किसी भी मॉडल के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये कार, देखें टॉप 10 कारें

Share this article
click me!