Maruti Jimny Suv की लॉन्चिंग की डेट आ रही नजदीक, देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत

Published : Jan 10, 2022, 10:27 PM IST
Maruti Jimny Suv की लॉन्चिंग की डेट आ रही नजदीक, देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत

सार

देश में मारुति जिम्नी को इस साल 2022 के अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है । इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 10 लाख से ऊपर ही हो सकती है। Maruti Jimny को महिंद्रा थार (Mahindra Thar), Mahindra XUV700 और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) का मुकाबला करने के लिए पेश किया जा रहा है। 

ऑटो डेस्क।  Maruti Suzuki India जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को देश में लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी ने अपकमिंग एसयूवी जिम्नी की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन   थार जैसे लुक वाली एसयूवी को  इस साल ( 2022) अप्रैल के महीने में बाजार में उतारा जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने भारत में 5-डोर जिम्नी एसयूवी लॉन्च करने का फैसला किया है और इसकी पुष्टि एक डीलर कॉन्फ्रेंस में की गई थी।

Mahindra Thar से होगा सीधा मुकाबला
 Maruti Jimny को महिंद्रा थार (Mahindra Thar), Mahindra XUV700 और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) का मुकाबला करने के लिए पेश किया जा रहा है। मारुति सुजुकी की इस बेहद खास एसयूवी के 3 डोर वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। वहीं अब जल्द ही Maruti Jimny 5 Door Version को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

दमदार इंजन मिलेगा
 मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन है और यह 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इंजन दिया जाएगा। ये इंजन विटारा ब्रेज़ा, सियाज़, अर्टिगा और एस-क्रॉस में भी दिया जाता है। यह 102 bhp की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को या तो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें 4x4 विकल्प भी होगा।

लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे
जिम्नी 5-डोर की लंबाई 4 मीटर से कम होगी, ये 3-डोर जिम्नी से 300 मिमी अधिक होगी। जहां जिम्नी की कुल लंबाई विटारा ब्रेज़ा से कम होगी, वहीं छोटे इंजन हुड और रेकिश डिज़ाइन के कारण व्हीलबेस लंबा होगा। अपकमिंग 5 डोर Jimny में LED DRLs और LED टेललैंप्स के साथ ही ORVM, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। 

कीमत
देश में मारुति जिम्नी को इस साल 2022 के अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है । इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 10 लाख से ऊपर ही हो सकती है। मारूति लगातार पुराने मॉडल का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई बेस्ट सैलिंग कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। 
ये भी पढ़ें-
SUZUKI का बड़ा कारनामा, भारत में 60 लाख टू व्हीलर का किया प्रोडक्शन, देखें लेटेस्ट मॉडल की खूबियां
Mahindra ने मानी हार, लगातार घाटे में रहने के बाद बेच दी SsangYong Motor कंपनी, देखें डील की राशि
टर्टल मोबिलिटी को Hero Electric देने जा रहा 1,000 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें क्या है वजह
दुनिया की ये सेना करेगी Electric vehicles का इस्तेमाल, दबे पांव पहुंच जाएगी दुश्मन के खेमे में, देखें खूबियां


 

PREV

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!