पूरी दुनिया में किसी भी मॉडल के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये कार, देखें टॉप 10 कारें

Motor1 ने हाल ही में JATO Dynamics द्वारा जारी किए गए डेटा पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों में सबसे लोकप्रिय कार मॉडल प्रदर्शित किए। भारत में, वैगनआर ने साल 2021 में 183,851 इकाइयों की बिक्री की है, जो दुनिया में किसी भी कार के मुकाबले सबसे अधिक है। 

ऑटो डेस्क, Maruti Suzuki WagonR best-selling car in India in 2021 : मारुति सुजुकी वैगनआर 2021 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहन है। वैगनआर वर्षों से लगातार बेहतर और बेहतर प्रदर्शन कर रही है, इस कार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। WagonR ने जितनी यूनिट की सेल की है इतनी पूरी दुनिया में किसी और कार ने नहीं की है।

 JATO Dynamics पेश की रिपोर्ट
Motor1 ने हाल ही में JATO Dynamics द्वारा जारी किए गए डेटा पर रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों में सबसे लोकप्रिय कार मॉडल प्रदर्शित किए। भारत में, वैगनआर ने साल 2021 में 183,851 इकाइयों की बिक्री की है, जो दुनिया में किसी भी कार के मुकाबले सबसे अधिक है। 

Latest Videos

WagonR का क्रेज बरकरार 
WagonR अधिकांश देशों में सबसे लोकप्रिय मॉडलों की बेची गई यूनिट्स की संख्या से काफी अधिक है। पूरी दुनिया में जहां एसयूवी की मांग बढ़ रही है, वहीं हैचबैक और कॉम्पैक्ट वाहन अभी भी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 

Best-selling car models in 2021     
  
India    Maruti Suzuki WagonR (183,851)
Germany    Volkswagen Golf (91,621)
France    Peugeot 208 (88,037)
UK    Vauxhall Corsa (40,914)
Spain    Seat Arona (21,946)
Turkey    Fiat Egea (49,698)
Russia    Lada Vesta (113,698)
United States    Ford F-Series (726,004)
Brazil    Fiat Strada (109,107)
Argentina    Fiat Cronos (37,435)
Indonesia    Toyota Avanza (66,109)
      
Source: JATO Dynamics

हैचबैक और कॉम्पैक्ट वाहनों की डिमांड
हैचबैक और कॉम्पैक्ट वाहनों की लोकप्रियता विभिन्न यूरोपीय देशों में भी देखने को मिल रही है। फ्रांस में प्यूज़ो 208, जर्मनी में वोक्सवैगन गोल्फ और इटली में फिएट पांडा (Peugeot 208 in France, Volkswagen Golf in Germany and Fiat Panda in Italy) इन सभी देशों में 2021 में सबसे अधिक बिकने वाले वाहन थे। लेकिन बिक्री के आंकड़ों पर निगाह डालें तो ये सभी कारें भारत में बेची जाने वाली वैगनआर इकाइयों की संख्या के आसपास भी मौजूद नहीं हैं। 
अमेरिकियों ने कार की बजाए पिक-अप ट्रक को सबसे ज्यादा पसंद किया है। 

फोर्ड एफ-सीरीज़ रही पसंदीदा
Ford F-Series पावर प्लेयर थी और अकेले 2021 में अमेरिका में 720,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई थी। राम पिक-अप 569,000 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर था जबकि शेवरले सिल्वरैडो तीसरे स्थान पर था। रिपोर्ट में पाया गया है कि 2021 में अमेरिका में बेचे गए प्रत्येक 100 हल्के वाहनों में से पांच फोर्ड एफ-सीरीज़ थे।

 टेस्ला मॉडल 3 ने मचाई धूम
वहीं ब्रिटेन में, कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, फोर्ड फिएस्टा की वॉक्सहॉल कोर्सा (Vauxhall Corsa) ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज से खो दिया है, यहां टेस्ला मॉडल 3 दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यह बेहद अहम बदलाव के संकेत हैं। बता दें कि मॉडल 3 कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार है।

2021 में दुनिया के लगभग हर बाजार में बिक्री कई चुनौतियों से भरी हुई थी, जिसमें कोविड -19 महामारी से संबंधित समस्याओं से लेकर सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip) की वैश्विक कमी तक शामिल थे।

ये भी पढ़ें- 

FASTAG का इस तरह से करें सही इस्तेमाल, डीएक्टीवेट नहीं किया तो कटता रहता है बैलेंस, देखें डिटेल
आने वाली है BMW की Futuristic Electric Scooter, प्रोडक्शन में आई तेजी, इसके अलहदा अंदाज पर हो
Ola Eletric की जैसे-तैसे हुई डिलीवरी, ग्राहकों के पास पहुंचते ही वापस ले जाने की मांग, देखें वजह
टाटा मोटर्स ने बढ़ाया production, इस साल छोड़ देगी सभी बड़ी कंपनियों को पीछे, देखें कंपनी का

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh