अगले साल 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी MG Hector facelift, 25 से 27 लाख के बीच होगी कीमत

MG Hector फेसलिफ्ट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा इस गाड़ी से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले दिनों में पता चलेगी।

Akash Khare | Published : Nov 12, 2022 12:50 PM IST

ऑटो न्यूज. MG Hector facelift to be launched in India on 5 January Next Year: MG मोटर इंडिया जल्द ही देश में अपडेटेड Hector (MG Hector facelift) लॉन्च करने वाली है। चर्चा है कि यह कार भारत में अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च होगी। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार के अपकमिंग मॉडल को देखा गया था। इसके अलावा ऑटोमेकर (automaker) ने भी इसके अपकमिंग मॉडल का टीजर शेयर किया था। बता दें कि इस कार के नए मॉडल में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड का नया सेट मिलेगा।

डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल की डिजाइनिंग
जैसा टीजर में देखा गया है MG Hector फेस्लिफ्ट में Argyle-inspired बड़ा डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगा जो LED हेडलाइट्स और LED DRLs से घिरा हुआ है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इस SUV को एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक नई स्किड प्लेट और एक री-डिजाइन्ड एयर डैम दिया है।

इंटीरियर्स में ये होगा खास
बात करें इंटीरियर की तो  MG Hector facelift में ग्राहकों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14-इंच का vertically stacked टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा।

मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन
मैकेनिकली MG Hector फेसलिफ्ट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा इस गाड़ी से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले दिनों में पता चलेगी।

EMI पर भी है अच्छा ऑप्शन
उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत 25 लाख से 27 लाख रुपए के बीच होगी। आप इसे Monthly EMI पर भी खरीद सकते हैं जो कि 5 साल के लिए 8% ब्याज पर 50,691 रुपए से शुरू होगी। 

इन गाड़ियों से होगा कॉम्पिटिशन
भारत में हेक्टर फेसलिफ्ट का कॉम्पिटिशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, MG ZS EV और जीप कम्पास के साथ होगा। बता दें कि पहले माना जा रहा था कि MG अपनी इस SUV को दिसंबर 2022 में लॉन्च करेगी पर अब यह तय है कि अगले साल के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें...

मात्र 4 लाख रुपए में खरीदें देश की सबसे सस्ती ई-कार, 16 नवंबर को होगी लॉन्च, मिलेगी 70 किमी/घंटे की टॉप स्पीड

अब रबर की तरह खींचकर बढ़ा या मोड़ सकेंगे स्क्रीन, रबर डिस्पले लॉन्च करके LG ने दी SAMSUNG को चुनौती

जानिए अचानक ऐसा क्या हुआ कि Twitter ने एक ही दिन में सस्पेंड कर दिया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान!

Share this article
click me!