- Home
- Auto
- Cars
- मात्र 4 लाख रुपए में खरीदें देश की सबसे सस्ती ई-कार, 16 नवंबर को होगी लॉन्च, मिलेगी 70 किमी/घंटे की टॉप स्पीड
मात्र 4 लाख रुपए में खरीदें देश की सबसे सस्ती ई-कार, 16 नवंबर को होगी लॉन्च, मिलेगी 70 किमी/घंटे की टॉप स्पीड
- FB
- TW
- Linkdin
रेंज
कार की रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि EaS-E फुल चार्ज हो जाने पर 160 किमी. की रेंज देगी। फास्ट चार्जिंग के जरिए यह कार मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज भी हो जाती है।
फीचर्स
इस कार में फ्रंटर और रियर ड्राइव करके दो ड्राइविंग मोड होंगे। कंपनी इसमें क्लाइमेट कंट्रोल एसी के साथ रिमोट पार्किंग असिस्ट भी दे रही है। हालांकि, EaS-E के साथ आपको पार्किंग की समस्या नहीं होगी क्योंकि इसकी बॉडी काफी स्लीक है। इसके अलावा इंटीरियर्स में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल खास होंगे।
स्पेस
हालांकि कार में सिर्फ 2 ही लोग सफर कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें दो ही सीटे हैं। एक फ्रंट में और एक बैक में। हालांकि, बैक सीट में आसानी से एक बच्चा भी एडजस्ट हो सकता है।
कीमत
कीमत की आधिकारिक जानकारी तो 16 नवंबर को इस कार की लॉन्चिंग पर ही मिल पाएगी पर माना जा रहा है कि यह 4 लाख रुपए तक जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यह देश की सबसे सस्ती ई-कार कहलाएगी।
बिगाड़ देगी बाकी कारों का गणित
बता दें कि इन दिनों देश भर में इलेक्ट्रिक कार की भारी डिमांड की जा रही है। जहां एक तरफ नेक्सॉन ईवी ने सेल्स के रिकॉर्ड बनाए हैं वहीं हाल ही में टियागो ईवी के लॉन्च होते ही लोगों ने इसे बड़ी संख्या में बुक किया। हालांकि, माना जा रहा है कि EaS-E सभी इलेक्ट्रिक कारों का गणित बिगाड़ने वाली है क्योंकि पूरे मार्केट में इतनी सस्ती कीमतों पर कोई कंपनी ई-कार नहीं बेच रही।
ये भी पढ़ें...
अब रबर की तरह खींचकर बढ़ा या मोड़ सकेंगे स्क्रीन, रबर डिस्पले लॉन्च करके LG ने दी SAMSUNG को चुनौती
जानिए अचानक ऐसा क्या हुआ कि Twitter ने एक ही दिन में सस्पेंड कर दिया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान!