2022 Audi Q7 देश की सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार, भारत में शुरू हो रहा प्रोडक्शन, देखें जबरदस्त फीचर्स

Audi India के मुताबिक उसने औरंगाबाद में अपने संयंत्र में 2022 Audi Q7 SUV का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अपडेटेड Q7 को नए साल के पहले महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें आकर्षक फ्रंट ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट यूनिट, बड़े एयर इंटेक, विंडो पर क्रोम गार्निश, दरवाजे पर क्रोम लाइन जैसे फीचर इसमें मिलेंगे। 
 

ऑटो डेस्क, 2022 Audi Q7 SUV started local production : ऑडी इंडिया ने जानकारी दी है कि उसने औरंगाबाद में अपने संयंत्र में 2022 ऑडी क्यू7 एसयूवी का local production शुरू कर दिया है। अपडेटेड Q7 को नए साल के पहले महीने ( jan 2022) में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह कंपनी की  Q8 सीरीज के तहत लॉन्होच की जाएगी।  ऑडी ने 2021 के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस किया है। कंपनी अपनी क्यू रेंज के व्हीकल को भारतीय बाजार में खपाने जा रही है।  

 ऑडी Q5 की जबरदस्त सेल
कंपनी की भारत में बिक्री का  45% हिस्सा ऑडी Q5 के जरिए हासिल किया है।  वहीं अब सभी की निगाहें Q7 पर टिकी होंगी, ये Q8 के लॉन्च से पहले ब्रांड की फ्लैगशिप SUV है। इसमें वो सभी खास फीचर्स रखे जाएंगे जिसकी वजह से इस सीरीज की कारें पसंद की जाती हैं। इसके सामने की ओर और भी अधिक आकर्षक फ्रंट ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट यूनिट, बड़े एयर इंटेक, (Front Grille, Matrix LED Headlight Unit, Large Air Intakes) विंडो पर क्रोम गार्निश और दरवाजे पर क्रोम लाइन इस एसयूवी के एक्सटीरियर के मेन फीचर होंगे। इसके रियर में एलईडी लाइट्स भी दी जाएंगी ।

Latest Videos

देखें इसका डायमेंशन
2022 ऑडी क्यू7 की लंबाई 5,063 मिमी, चौड़ाई 1,970 मिमी और ऊंचाई 1,741 मिमी है। एसयूवी को 2,995 मिमी व्हीलबेस मिलता है। इसमें 865-लीटर की स्टोरेज कैपिसेटी है, इसे बैक सीटों को मोड़कर 2,050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस कार का सस्पेंशनशन शानदार है। यात्रा के दौरान आपको बहुत आरामदायक फील होगा। 

 सभी आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे
global markets में ये मॉडल पहले से ही उपलब्ध है, नई Q7 एक सभी आधुनिक फीचर्स से लैस होगा।  इसमें रियर साइड एयरबैग, हीटेड ओआरवीएम(ORVMs), अपडेटेड टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (updated tyre-pressure monitoring system ) और adaptive cruise control शामिल हैं। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी, पांच और सात-सीटर लेआउट दोनों में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें-
किंग साइज TOYOTA FORTUNER की हुई बंपर सेल, HYUNDAI TUCSON, MAHINDRA XUV700 इसके मुकाबले बहुत पीछे
Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
17 करोड़ की लागत से बना Driving institute, यहां से ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
2022 Ducati DesertX की हुई ग्लोबल लॉन्चिंग, धांसू बाइक को सड़क ही नहीं पहाड़ों पर भी दौड़ाइये

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts