Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश

2011 और 2016 के बीच निर्मित हुंडई और किआ ( Hyundai and Kia) कारों में इंजन के फेल होने और फायर की घटनाएं सामने आ रही हैं। कोरिया की दोनों कंपनियों ने अपने संबंधित मॉडल को रिकॉल किया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) द्वारा 30 लाख हुंडई और किआ वाहनों की जांच की जा रही है।

ऑटो डेस्क, Sudden fire in engine of Hyundai and Kia cars :  हुंडई और किआ (Hyundai and Kia) की गाड़ियों का इंजन फेल होने और इनमें आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद NHTSA ने इन दोनों कंपनियों के सभी वाहनों की जांच शुरु कर दी है। दोनों कंपनियों की कारों समेत तकरीबन 30 लाख वाहनों के इंजन की गहन जांच की जा रही है। जांच का ये बड़ा अभियान अमेरिका में चलाया जा रहा है।  यूएसए के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने देश में लाखों हुंडई और किआ वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

इन सालों के मध्य बनी कारों में है समस्या
एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की दी गई जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (National Highway Traffic Safety Administration) साल 2011 और 2016 के बीच निर्मित हुंडई और किआ कारों में इंजन के फेल होने और फायर की घटनाओं की बारीकी से जांच कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NHTSA को इस बारे में 161 कंप्लेंट मिली हैं। बता दें कि इस तरह  की समस्याओं को देखते हुए कोरिया की दोनों कंपनियों ने अपने संबंधित मॉडल को रिकॉल किया है। 

Latest Videos

हुंडर्ई ने जारी किया बयान
वहीं अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी जांच में यह तथ्य शामिल किया है कि कंपनी द्वारा पहले इस तरह के रिकॉल में उन सभी मॉडलों को वापस बुलाया गया है कि नहीं जिनमें ये समस्या देखी जा रही है। वहीं हुंडई कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा "हुंडई ने इंजन के मुद्दों को हल करने के लिए कई त्वरित कदम उठाए हैं, इसमें वाहनों को रिकॉल किया गया है। हम इसमें नया इंजन, मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी सहित एक्सटेंडिड वारंटी दे रहे हैं। कंपनी ने कहा "हुंडई सेफ्टी को प्रथमिकता देती है। हम पारदर्शिता और जवाबदेही से काम कर रहे हैं। 

हुंडई, किआ पर 137 मिलियन डॉलर का भारी भरकम जुर्माना
वहीं इससे इतर अमेरिका में हुंडई और किआ को 2020 के नवंबर में 137 मिलियन डॉलर का जुर्माना अदा ने का आदेश दिया गया था। दोनों कंपनियों पर असुरक्षित वाहनों के रिकॉल ऑर्डर पर बहुत स्लो प्रोसेस अपनाने का आरोप भी लगाया गया था ।
किआ कंपनी को जुर्माने के रूप में 27 मिलियन डॉलर देने को और सेफ्टी उपायों में सुधार करने का आदेश दिया गया था। कंपनी ने उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इंकार किया था। 

सभी कंपनियों के लिए है चेतावनी
हुंडई और किआ के खिलाफ कार्रवाई अमेरिका में अन्य कार निर्माताओं के लिए एक चेतावनी के रूप में भी देखा जा रहा है। ऑटो कंपनियां सुरक्षा उपायों का सबसे सख्ती पालन करें, बल्कि पहले से बेचे जा चुके वाहनों के साथ किसी भी संभावित दोष की जांच करने के लिए अधिक एक्टिव भी रहें।
ये भी पढ़ें-
TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Round up 2021 : इस साल हर एक मिनट 2 ईवी की हुई सेल, इस राज्य और इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
Hero की Electric-MTB साइकिल में मिलेगा बाइक की राइड का अहसास, देखें Hero F2i और Hero F3i के
ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया ​​Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान