टाटा कंपनी ने पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 99,002 इकाइयों का डिस्पैच किया है, वहीं ये आंकड़ा साल 2020 समान अवधि में 68,806 इकाइयों की तुलना में 44 फीसदी अधिक है।
ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों की संख्या में इझाफा करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी मास सेगमेंट में और ऑप्शन जोड़ने पर विचार कर रही है। कंपनी ने बीते साल बिक्री में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 99,002 इकाइयों का डिस्पैच किया है, वहीं ये आंकड़ा साल 2020 समान अवधि में 68,806 इकाइयों की तुलना में 44 फीसदी अधिक है। कंपनी इस परफारमेंस से बेहद उत्साहित है। वहीं टाटा इस साल भी ये वृद्धि दर को कायम रखना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपने नए ग्रोथ प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।
कंपनी बढ़ायेगी प्रोडक्शन
घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि इस साल भी विकास की गति जारी रहेगी और आपूर्ति संबंधी मुद्दे कम हो जाएंगे, इससे कंपनी को और अधिक इकाइयों को रोल आउट करने में मदद मिलेगी। मुंबई स्थित ऑटोमेकर के भारत पोर्टफोलियो में पंच, नेक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडल हैं।
बीते साल बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
कंपनी ने डीलरशिप पर अपनी कुल यात्री वाहन डिस्पैच देखी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 68,806 इकाइयों की तुलना में पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 99,002 इकाइयों पर 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं कंपनी ने साल 2020 के दिसंबर महीने में 23,545 इकाइयों की तुलना में बीते साल कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,299 इकाइयों सेल की हैं।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ( Managing Director Shailesh Chandra) ने कहा, 'हमारे पास अब सात प्रोडक्ट हैं और प्रत्येक मॉडल ने इस वृद्धि में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी पिछले साल को उच्च स्तर पर समाप्त करने के बाद इस साल अपनी विकास गति को बनाए रखने के बारे में आश्वस्त है।
ग्राहकों के पास हर सेगमेंट में होगा ऑप्शन
चंद्रा ने कहा कि supply के मुद्दों की वजह से कंपनी अपनी कारों की रेंज के लिए डिमांड कैपेसिटी को पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाई है। चंद्रा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हम आपूर्ति पक्ष की स्थिति में सुधार होने के साथ ही कंपनी बहुत तेजी से ग्रोथ करने जा रही है। कंपनी की विकास क्षमता के बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा कि वह अपने ग्राहकों के आधार पर विभिन्न सेगमेंट में विस्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर ऑप्शन लेकर आने वाले हैं। पिछले साल एंट्री-लेवल सेगमेंट में पंच एसयूवी का डेब्यू इसका एक उदाहरण है। "हम नए मॉडल पेश करते रहेंगे। हम पिछले दो वर्षों में ऐसा कर रहे हैं और हम इसे जारी रख रहे हैं ।
ये भी पढ़ें-
Budget 2022 : नई सामाजिक सुरक्षा योजना पर मंथन, इन लोगों के खातों में ट्रांसफर होगी रकम, मोदी
सरकार
Formula E कार रेसिंग के लिए भारत का ये शहर भी दौड़ में शामिल, Jaguar ने जताई उम्मीद
अभी बुक करें तो 4 साल बाद मिलेगी Toyota Land Cruiser, एसयूवी की खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
Budget 2022: आम निवेशकों को है आस, वित्त मंत्री करेंगी निवेश पर टैक्स छूट बढ़ाने का प्रयास