व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में Tata Motors ने बढ़ाए कदम, गुजरात के बाद इस राज्य में लगाएगी नई यूनिट

Tata Motors एक पार्टनर के साथ मिलकर स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित करेगा। इसमें पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के लिए एक साल में 35,000 वाहनों तक रीसाइक्लिंग करने की क्षमता होगी। टाटा मोटर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 6:12 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 11:46 AM IST

ऑटो डेस्क, Tata Motors steps up in vehicle scrapping facility : Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के साथ एक एमओयू किया है। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग (Industries, Energy and Labor Department ) के जरिए ये एग्रीमेंट हुआ है। टाटा अब महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (Registered Vehicle Scraping Facility) स्थापित करने जा रही है। 

मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में हुआ MOU
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) की मौजूदगी में  महाराष्ट्र के मुंबई में 'इनवेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज इन हाइवे, ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स' ( Investment Opportunities in Highways, Transport and Logistics) में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौते पर दस्तखत किए गए हैं।  इस स्क्रैपेज सेंटर में अनफिट घोषित किए गए यात्री और कमर्शियल वाहनों को स्क्रेप पॉलिसी के तहत कबाड़ किया जाएगा।  एक साल में 35,000 वाहनों तक रीसाइक्लिंग करने की कैपेसिटी इस सेंटर में होगी ।

Latest Videos

बड़ी संख्या में पैदा होंगे रोजगार के अवसर
महाराष्ट्र सरकार इस  rvsf की स्थापना के जरिए वाहनों के संबंध में नियम बनायेगा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (morth) द्वारा जारी ड्राफ्ट व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के अनुसार जरूरी approvals को आसान बनाने में सहयोग करेगा। स्क्रैप पॉलिसी के जरिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा होंगे। नई इंडस्ट्री खुलने से व्यापार भी बढ़ेगा, इससे ऑटो इंडस्ट्री में भी बूम आने की उम्मद जताई जा रही है।  दरअसल इससे नए वाहनों की बिक्री में बढ़त की संभावना जताई गई है। ये सेंटर वाहन के मालिकों के लिए operational की लो कास्ट, क्सटमर के लिए अधिक सेफ और प्रदूषण रहित वाहन उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

गुजरात सरकार के साथ किया एमओयू
टाटा मोटर्स ने अपने एक साझेदार के साथ मिलकर स्क्रैपिंग सेंटर के बिजनेस में भारी निवेश करन की योजना बनाई है। टाटा मोटर्स  पहले ही अहमदाबाद में एक रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) की स्थापना के लिए गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू कर चुका है। 

सही दिशा में उठाया गया कदम
टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा, "हम महाराष्ट्र में एक स्क्रैपिंग फैसिलिटी की स्थापना में सहयोग देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ भागीदारी करके अति प्रसन्न हैं। वाहन की सही स्क्रैपिंग के फायदों के अलावा यह पहल सर्कुलर इकोनॉमी के सेटअप को आगे ले जाएगी । वाघ ने कहा कि भारत  में स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित करने की इस पहल में नीति-निर्माताओं के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। यह एक नए अध्याय की शुरूआत है और देश के ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है।" 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता