
Cars Discount August 2025: अगर आपके दिमाग में टाटा मोटर्स की मोस्ट सेलिंग 4-व्हीलर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एसयूवी खरीदने का प्लान बन रहा है, तो आपकी किस्मत खुलने वाली है। अब इस कार को खरीदने पर कस्टमर्स को 60 हजार रुपए तक की बचत होने वाली है, वो भी इसके टॉप 2025 मॉडल पर। इसमें आपको कैश डिस्काउंटऔर एक्सचेंज बोनस मिलेंगे। इस ऑफर को कंपनी कुछ समय के लिए ग्राहकों को दे रही है। आइए इसके ऊपर विस्तार से हम आपको जानकारी देते है।
सबसे पहले टाटा नेक्सन 2025 की कीमत पर नजर डालते हैं। CarWale.com के अनुसार, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,00,000 रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल लेने के लिए आपको 15,60,000 रुपए (एक्स शोरूम) तक देने पड़ेंगे। ध्यान रखें, कि इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए अलग से चार्ज देना होगा।
अब 2025 टाटा नेक्सन एसयूवी के डिस्काउंट पर बात करते हैं। CarDekho.com के मुताबिक, टाटा नेक्सन एसयूवी कार पर 60,000 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं, टाटा नेक्सन ईवी पर 1,00,000 रुपए की छूट मिलेगी। ओनम 2025 के मौके पर यह ऑफर ग्राहकों को मिल रहा है। आइए अब इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- एक झटके में ₹1 लाख सस्ती हो गई TATA की ये धांसू कार! मिलते हैं दिल जीतने वाले फीचर्स
टाटा की यह नेक्सन कार अपनी मल्टीपल इंजन विकल्प और शानदार परफॉर्मेंस के लिए ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें कम्पनी ने 1.2 L, टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 L डीजल इंजन और सीएनजी विकल्प मिलते हैं। कंपनी इसे कार के इंजन और वेरिएंट्स के आधार पर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है।
टाटा नेक्सन एसयूवी का माइलेज ट्रांसमिशन के आधार पर डिपेंड करता है। अलग-अलग ट्रांसमिशन में डिफरेंट माइलेज मिलता है। इस कार का पेट्रोल (M) 17.44kmpl, पेट्रोल (A) 17.18 kmpl, डीजल 23 kmpl और CNG वेरिएंट 24 kmkg माइलेज ऑफर करता है।
टाटा नेक्सन पूरी तरह स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें आपको इंटरटेनमेंट के लिए 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा भी कई सारी फीचर्स मिलते हैं, आइए उसे देखते हैं:
ये भी पढ़ें-Car Discount: एक झटके में ₹1.54 लाख सस्ती हो गई ये प्रीमियम कार, 29 का है माइलेज, जानें खूबियां
डिस्क्लेमर: इस कार में मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स से प्राप्त की है। आपके शहर और लोकेशन के हिसाब से ऑफर्स अलग हो सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर पता करें।