खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख रुपये

Cyberquad बच्चों के सपनों की कार है। हर बच्चा इसे चलाना चाहता है। क्वाड बाइक में ऑल-टेरेन व्हीकल (या एटीवी) फॉर्म फैक्टर दिया गया है। ये ईवी साइबरट्रक जैसी दिखाई देती है। इसका फ्रेम स्टील का बनाया गया है। इसमें बच्चों की सुरक्षा और आराम का खास ध्यान रखा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 2:56 PM IST

ऑटो डेस्क, Tesla Electric Bike Cyberquad :  टेस्ला (Tesla) ने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर ऑल-इलेक्ट्रिक ATV लॉन्च की है। एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tesla  के नए व्हीकल का नाम साइबरक्वाड (Cyberquad) है । इसे  टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर परचेस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Cyberquad बच्चों के सपनों की कार है। हर बच्चा इसे चलाना चाहता है। क्वाड बाइक में ऑल-टेरेन व्हीकल ( all-terrain vehicle)  या एटीवी फॉर्म फैक्टर दिया गया है। ये ईवी साइबरट्रक जैसी दिखाई देती है। इसका फ्रेम स्टील का बनाया गया है। इसमें बच्चों की सुरक्षा और आराम का खास ध्यान रखा गया है। इसमें रियर डिस्क ब्रेकिंग और एलईडी लाइट बार दिया गया है। इस ईवी कार को  8 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

24 किमी की रेंज
Tesla Electric Bike Cyberquad में लिथियम-आयन बैटरी ऑफर की गई है। इस चाइल्ड कार की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 24 किमी रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 16 किमी प्रति घंटे की है। इसकी गति को लॉक किया जा सकता है। बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से इसकी स्पीड को फिक्स किया जा सकता है। इइसमें तीन स्पीड सेटिंग हैं – इसे न्यूनतम 8 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर फिक्स किया जा सकता है। 

Latest Videos

 एक महीने के अंदर होगी डिलीवरी
इसकी बैटरी को  फुल चार्ज होने में 5 घंटे  का समय लगता है। इसकी कीमत लगभग 1.42 लाख रुपये है। टेस्ला की दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 15 से 30 के अंदर इसकी डिलीवरी कर देगी। इसका सीधा मतलब है कि क्रिसमिस और न्यू ईयर के मौके पर ये शानदार गिफ्ट आप अपने बच्चे को दे सकते हैं।  साइबरक्वाड अभी के लिए केवल अमेरिका में ही डिलेवर किया जाएगा।  
ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां