Tesla एक दो नहीं बल्कि 7 Electric cars करेगा भारत में लॉन्च, सरकार से मिला Approval

Tesla की टोटल 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicles) को देश में अप्रूवल (homologation certificate) मिल चुका है। कंपनी अपनी ईवी कारों (Electric cars in India) को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 14 2021, 02:18 PM IST

ऑटो डेस्क। दुनिया के सबसे रईस शख्स Elon Musk (एलन मस्क) के स्वामित्व टेस्ला (Tesla) भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को तैयार है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Tesla इंडियन मार्केट में 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार सकती है। इस आंकड़े के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि  टेस्ला ने भारत में पहले से अप्रूवल ले चुके चार मॉडल में तीन और मॉडल को ऐड किया है। 

7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग
इसका सीधा अर्थ है कि अभी तक Tesla की टोटल 7 इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicles) को देश में अप्रूवल (homologation certificate) मिल चुका है। कंपनी अपनी ईवी कारों (Electric cars in India) को भारत में कब लॉन्च करेगी, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

Tesla Model Y और Model 3 को किया जा चुका है स्पॉट
Hindu BuisnessLine की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे सरकारी विभाग द्वाारा Tesla की तीन गाड़ियों को होमोलोग्राम सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इसे मिलाकर अब टेस्ला के पास इंडिया में सात गाड़ियों को लॉन्च करने की मंजूरी मिल चुकी है।  कंपनी ने अपनी कारों के कौन से मॉडल यहां लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है।  बीते कुछ महीनों में Tesla Model Y और Model 3 को भारत की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। 

विभिन्न विभागों से लेनी होती है स्वीकृति
जानकारी के लिए बता दें कि होमोलोगेशन सर्टिफिकेशन किसी विशेष मॉडल को तभी दिया जाता है, जब वो मॉडल उस देश की सड़कों पर चलने योग्य साबित हो जाता है । इसमें सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाना आवश्यक होता है। इंडिया में वाहनों के होमोलोगेशन के लिए शिपिंग, रोड और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय सभी की स्वीकृति ली जाती है। 

Tesla Model Y की खासियत
भारत में संभावित तौर पर लॉन्च किए जाने वाले  Tesla Model Y AWD डुअल मोटर के साथ आती है । कंपनी का दावा है कि यह कार 0-96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह सिंगल चार्ज में 525 किलोमीटर चल सकती है।

ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास

Read more Articles on
Share this article
click me!