करोड़ों की Tesla Model S Plaid कार को अंतरिक्ष में ले जाने की कोशिश, वीडियो में देखें क्या हुआ हाल

 एक ऑनलाइन वीडियो  सामने आया जिसमें टेस्ला मॉडल एस प्लेड को सैन फ्रांसिस्को में हवा में उछलते हुए और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होते दिखाया गया है। हवा में उछलने और एक लैंडिंग के दौरान इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान पार्क की गई कारों से टकरा जाती है।

Asianet News Hindi | / Updated: Mar 21 2022, 04:31 PM IST

ऑटो डेस्क। एक टेस्ला मॉडल एस प्लेड (Tesla Model S Plaid) इलेक्ट्रिक सेडान ने उड़ान भरने का असफल प्रयास किया है। इस दौरान कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, एक ऑनलाइन वीडियो  सामने आया जिसमें टेस्ला मॉडल एस प्लेड को सैन फ्रांसिस्को में हवा में उछलते हुए और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होते दिखाया गया है। हवा में उछलने और एक लैंडिंग के दौरान इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान पार्क की गई कारों से टकरा जाती है।

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

एयरबैग ने किया अपना काम 
एक्सीडेंट की वजह से टेस्ला मॉडल एस के सभी एयरबैग बंद हो गए। कार का फ्रंट प्रोफाइल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस फैक्ट को फोकस करते हुए कि ड्राइवर द्वारा खुद ने ये  कार को उड़ाने का डिसीजन लिया है,  टेस्ला मॉडल एस के मालिक को पूरी मरम्मत का खर्च वहन करना होगा, इस तरह की बेवकूफाना हरकत के लिए  बीमा कंपनी या ऑटोमेकर द्वारा कवर नहीं किया जाएगा। निश्चित रूप से, यह EV के मालिक के लिए काफी महंगा होने वाला है।

ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

Latest Videos

करोड़ों की कार
वीडियो के डिटेल में यह भी कहा गया है कि कार बिल्कुल नई टेस्ला मॉडल एस है। इसकी कीमत लगभग 150,000 डॉलर (1,14,06,750 रुपए ) है। हालांकि, इस खतरनाक स्टंट की बावजूद इसमे सवार टेस्ला मॉडल एस के मालिक  को कोई चोट नहीं आई। 

 ये भी पढ़ें-Volkswagen ने रिकॉल की ढाई लाख एसयूवी, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये मॉडल



क्रेडिट- Alex Choi यूट्यूब चैनल

ये भी पढ़ें- केंद्र की SCRAPPAGE POLICY से बस कारोबारियों को फायदा, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया विरोध का ऐलान, देखें प्लान

पहले भी हो चुकी कोशिश

दिलचस्प बात यह है कि यह वही जगह है जहां कुछ साल पहले एक प्रसिद्ध टेस्ला मॉडल एक्स ने इसी तरह उड़ने की कोशिश की थी। उस दौरान स्टंट कम स्पीड और दिन के उजाले में किया गया था। हालांकि, वह भी काफी खतरनाक स्टंट था।

ये भी पढ़ें-  Porsche लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार, इस मॉडल की है दुनिया दीवानी

पनडुब्बी बनानेकी की जा चुकी है कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला मॉडल एस प्लेड के मालिकों ने अपनी कीमती कार के साथ कुछ इस तरह के स्टंट किए हैं। इससे पहले टेस्ला मॉडल एस प्लेड को काफी गहरे पानी में गोता लगाकर पनडुब्बी बनाने की कोशिश की जा चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें-  BMW ने दिखाई new all-electric iX1 crossover की झलक, लग्जरी सेडान i7 भी करेगी पेश, देखें डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा