आप खरीद पाएंगे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन, Hyundai करेगी 79.2 अरब डॉलर खर्च, देखें कंपनी का निवेश का प्लान

हुंडई बहुत आक्रामक तरीके से अपने electrification टारगेट को साधते हुए इस दिशा में आगे बढ़ रही है। पिछली रिपोर्ट में, हुंडई ने कहा था कि वह जापान में अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करेगी और इस बार केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बेचेगी।

ऑटो डेस्क, Hyundai plans 79.2 billion doller investment through 2030 : हुंडई ने इस दशक के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट (electric vehicle segment) पर फोकस करने के लिए  लगभग 95.5 ट्रिलियन वोन (79.21 बिलियन डॉलर) का इंवेस्ट करने की अपने प्लान का ऐलान किया है। हुंडई साल 2040 तक global EV market  हिस्सेदारी का लगभग 8 से 10 प्रतिशत हासिल करने का टारगेट लेकर चल रही है।

ये भी पढ़ें-  Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

जापान के लिए बनाई खास स्ट्रेटजी
हुंडई बहुत आक्रामक तरीके से अपने electrification टारगेट को साधते हुए इस दिशा में आगे बढ़ रही है। पिछली रिपोर्ट में, हुंडई ने कहा था कि वह जापान में अपना ऑपरेशन फिर से शुरू करेगी और इस बार केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बेचेगी। कंपनी यहां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑनलाइन बेचने की योजना बनी रही है। कंपनी के सीईओ जेहून चांग (CEO Jaehoon Chang) ने कहा कि वह जापानी बाजार के लिए अपनी EV plans को बहुत ही सावधानीपूर्वक चला रही है। । उन्होंने यह भी कहा कि  South Korean automaker 2026 तक दुनिया भर में 1.7 मिलियन ईवी बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जिसमें इसके अन्य ब्रांड, किआ और जेनेसिस (Kia and Genesis) भी शामिल होंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia 28 फरवरी को हो रही लॉन्च, कीमत जाने बिना इतने हजार लोगों ने कर दिया बुक, देखें पूरी डिटेल

हर सेगमेंट में ईवी लाने का टारगेट
इस साल की शुरुआत में ऑटोमेकर ने बताया कि वह अपनी electrification strategy पर तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी  अपने प्रत्येक ब्रांड के लिए ईवी लॉन्च करेगी। इसने पिछले साल Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और जेनेसिस 'GV60 लॉन्च किया था। अपने टारगेट को अचीव करने के लिए, हुंडई ने कंपनी के भीतर एक internal reorganisation शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इसने पावरट्रेन डिवीजन का नाम बदलकर electrification division और newly established battery development centre कर दिया है। कंपनी ने यह भी कहा कि engine development centre को खत्म करने के बजाय, वह इसे electrification division के तहत रखेगी।

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war : ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान, कारों सहित एसेसरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें 

कंपनी ने बढ़ाया लक्ष्य
हुंडई की पिछले साल की बिक्री को ध्यान में रखते हुए, कंपनी की वैश्विक बिक्री 4.0 मिलियन वाहनों की बिक्री के अपने अनुमानित लक्ष्य की तुलना में 3.89 मिलियन रही। इस साल ब्रांड ने 4.32 मिलियन वाहनों की बिक्री का लक्ष्य तय किया है। इस साल कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी के विस्तार पर फोकस करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें- Tesla ने इलेक्ट्रिक कार Model S, Model X से हटाया रडार सिस्टम, Elon Musk ने क्यों उठाया ये कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi