Skoda की इस अपकमिंग एसयूवी की क्यों हो रही इतनी चर्चा, देखें दमदार इंजन और इसके फीचर्स

Skoda Kodiaq 2022  एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। फ्रंट लुक को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसके बोनट को रिडिजाइन किया गया है। इसमें नई डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, नया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। 

ऑटो डेस्क । Skoda (स्कोडा) जल्द ही अपनी Karoq एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने जा रही है। कंपनी ने Skoda Karoq फेसलिफ्ट की पहली टीजर इमेज जारी की थी। जानकारी के मुताबिक कंपनी भारत में जनवरी 2022 में अपडेटेड Kodiaq (कोडिएक) 7-सीटर एसयूवी को बाजार में उतार सकती है।  स्कोडा इंडिया के निदेशक, बिक्री और विपणन प्रमुख जैक हॉलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। 

फ्रंट लुक हो गया ज्यादा अट्रेक्टिव 
इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। फ्रंट लुक को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसके बोनट को रिडिजाइन किया गया है। इसमें नई डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, नया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, वहीं टेललैंप्स भी बदले गए हैं। इंटीरियर में कोई मेजर चेंज देखने को नहीं मिला है। इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग दिया गया है। 

Latest Videos

10-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम
इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल लेदर एर्गोनॉमिक्स सीटों के ऑप्शन के साथ-साथ नए सीट भी ऑफर किए गए हैं। इंटीरियर में अधिकतर फीचर्स मौजूदा मॉडल के ही हैं। नई 2022 स्कोडा कोडिएक ब्रांड के 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग के फीचर अटैच हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को बड़े 9.2-इंच यूनिट से बदला जा सकता है, जिसे ग्लोबल-स्पेक मॉडल में पेश किया जाता है। 

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जबरदस्त पावर
नई 2022 Skoda Kodiaq (2022 स्कोडा कोडिएक) एसयूवी नए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 190 PS का पावर और 320 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स मिलेगा। यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा, सभी मॉडल में यही इंजन दिया जाएगा। इस कार को भारत में डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा। 

ओल्ड जेनरेशन स्कोडा कारॉक 
ओल्ड जेनरेशन स्कोडा कारॉक की सीमित यूनिट्स में भारत में लाई गई थी। इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। पुरानी कारॉक में एलईडी हेडलैंप, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए मिलते थे। ये 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, जो 148bhp की पावर आउटपुट और 250Nm का टार्क जेनरेट करता था। इंजन को 7-स्पीड DSG यूनिट के साथ जोड़ा गया था।

ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts