बस इतने खर्च में Diesel car बन जाएगी इलेक्ट्रिक कार, 5 साल की मिलेगी गारंटी, देखें पूरी प्रोसेस

पेट्रोल या डीजल कार को electric car में convert किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट्स निर्माता कंपनियों ने ये काम शुरु कर दिया है। ये कंपनियां कन्वर्ट की गई इलेक्ट्रिक कार पर  पूरे पांच साल की warranty भी देती हैं। वहीं पेट्रोल या डीजल कार में आपको सर्विसिंग कराना पड़ती है, ये खर्च भी कंपनी उठायेगी।

ऑटो डेस्क। पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट्स निर्माता कंपनियों ने ये काम शुरु कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली के निवासियों को मिलेगा। केजरीवाल सरकार (kejriwal government )ने बीते दिनों दिल्ली के निवासियों को बड़ी राहत दी है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस साल पुरानी डीजल कार को चलाया जा सकता है, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कराना होगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि नियमानुसार तय समय सीमा को पूरी करने जा रही डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक मे कन्वर्ट करवाकर दिल्ली में चलाया जा सकता है। केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Minister Kailash Gehlot) ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हर जरूरी कदम उठाए जा रहा हैं। डीजल गाड़ियों के इंजन को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने का ऑप्शन देना भी उसी दिशा में एक अहम कदम है।

दिल्ली की सरकार देगी सब्सिडी
दिल्ली में डीजल गाड़ियों को 10 सालों तक सड़कों पर दौड़ाया जा सकता है। वहीं अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ डीजल गाड़ी को दस साल से भी ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है।  मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में परिवहन विभाग ( transport Department ) को निर्देश जारी कर दिए हैं।  यानी आपको गाड़ी बेचने या स्क्रैप में देने की जरूरत नहीं है। डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने पर जो खर्च आएगा दिल्ली सरकार उस पर सब्सिडी भी देगी। फिलहाल दिल्ली सरकार ने ये साफ नहीं किया है कि डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने के लिए वो कितनी सब्सिडी देगी। दिल्ली सरकार इसे लेकर प्लान तैयार कर रही है। इस काम में 4 से 5 लाख रुपए तक का खर्च आ जाता है, लेकिन जब इस काम को कई कंपनियां करने लगेंगी तब लागत घट सकती है। 

Latest Videos

कंवर्ट कराने पर मिलती 5 साल की गारंटी- वारंटी
पेट्रोल या डीजल कार को electric car में convert किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट्स निर्माता कंपनियों ने ये काम शुरु कर दिया है। अच्छी बात ये है कि ये कंपनियां कन्वर्ट की गई इलेक्ट्रिक कार पर पूरी warranty भी देती हैं। ये वारंटी भी पूरे पांच साल के लिए होती है। वहीं पेट्रोल या डीजल कार में आपको सर्विसिंग कराना पड़ती है, ये खर्च भी कंपनी उठायेगी।


यहां कराएं कन्वर्ट
हैदराबाद की ईट्रायो (etrio) और नॉर्थवेएमएस (northwayms) कंपनियां प्रमुखता से ये काम कर रही हैं। दोनों कंपनियां किसी भी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर देती हैं। ऑल्टो, डिजायर, वैगनआर, i10, स्पार्क या अन्य कोई भी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करा सकते हैं। इन सभी कारों में इलेक्ट्रिक किट तकरीबन एक जैसी होती है। यदि आप अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कराना चाहते हैं तो इन कंपनियों की आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

करना होगा इतना खर्च
पेट्रोल- डीजल को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए कार के कई पार्टस बदलने होते हैं। इसमें मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी इंस्टाल की जाती है।  20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लिथियम आयन (Li-ion) बैटरी का खर्च तकरीबन 4 लाख रुपए तक होता है। इसी तरह यदि बैटरी 22 किलोवॉट की होती है तो इसका खर्च करीब 5 लाख रुपए तक आ सकता है। कार में 12 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगाने पर  ये फुल चार्ज होने पर करीब 70 किमी की रेंज दे सकती है। यदि 22 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई तब रेंज बढ़कर 150 किमी तक हो जाएगी।

पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक कार से होगी बड़ी बचत
पेट्रोल से इलेक्ट्रिक कार को कंवर्ट करने पर एक किलोमीटर का खर्च तकरीबन 74 पैसे आता है। यानि 100 किलोमीटर के लिए आपको मात्र 74 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं यदि आप पेट्रोल गाड़ी का उपयोग करते हैं ये गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, पेट्रोल का रेट 110 लीटर है तो 100 किलोमीटर का खर्च 550 रुपए का आएगा।  इस तरह 100 किलोमीटर की दूरी में आप तकरीबन 476 रुपए की बचत कर सकते हैं। वहीं आप  पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाएंगे।
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप