
नई दिल्ली। देशभर में Festive season शुरू हो गया है। इस समय तो दिवाली की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है। ऐसे में कुछ नया खरीदना तो बनता है, चाहे वो गहने हो, बर्तन हो या फिर Electric Scooter जिसकी डिमांड इस समय मार्किट में सबसे ज्यादा है। हर कोई दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने घर में इस वाहन को लाना चाहता है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि, कौन से स्कूटर को खरीदा जाए। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे की आप कौन सा स्कूटर खरीद सकते हैं, जो आपके काफी काम आएगा।
Simple One
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक शक्तिशाली है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज पेश करता है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Ola S1
3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। पारंपरिक एसी चार्जर से बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलेंगे। इसमें रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नैविगेशव और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है और इसे अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Ather 450X
Ather 450X के electric scooter को साल भर पहले लॉन्च किया गया था। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की तरफ से आने वाला electric स्कूटर Ather 450X सिंगल चार्ज पर 116 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो इसे 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसमें 2.61kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।
इसे भी पढ़ें-
BYD E6 इलेक्ट्रिक कार देगी ट्रेवलर का फील, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 520 KM, देखें फीचर और कीमत
Audi, मर्सीडीज, Porsche इस महीने लॉन्च करेंगी अपनी लग्जरी कारें, देखें इनकी खूबियां
Ola Electric Scooter के परचेज ऑर्डर की फिर बढ़ी डेट, अब करना होगा इतना इंतजार
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.