चीन की Xpeng Motors ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार G9 SUV तैयार की है, जो मात्र 5 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने के बाद 200KM तक का सफर तय करती है। हालांकि ये कार कब लॉन्च की जएगी, इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है।
ऑटो डेस्क। चीन लगातार हर दिन कुछ नया करता है। ये देश नई टेक्नालॉजी विकसित कर रहा है। चीन की दुनिया का प्रोडक्शन हब माना जाता है। चीन में तीन ऑटोमोबाल कंपनियों (automobile companies ) ने मिलकर 700KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई है। वहीं इस बीच चीन की एक्सपेंग मोटर्स (Xpeng Motors) ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया है, जो मात्र 5 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने के बाद G9 SUV 200KM तक का सफर तय करती है।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम
Xpeng Motors ने इस ईवी को ऑटो गुआंगजौ (auto guangzhou) 2021 इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम XPILOT 4.0 ADAS दिया गया है। ये autonomous car की लिए एक नया सिस्टम है। जो कार की ड्राइव को सेफ बनाता है। कार में स्मार्ट कॉकपिट फीचर भी दिया है। G9 SUV नेक्स्ट जेनरेशन एक्सपावर 3.0 पावरट्रेन सिस्टम दिया गया है।
यात्रियों की सहूलियत का रखा गया ध्यान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, G9 SUV में सवारियों के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें fully functional steering, करीब 10 से 12 इंच का infotainment system दिया गया है। इंफोटेनमेंट को कार के स्पीडो मीटर से अटैच किया गया है। जिससे ये डिस्प्ले स्क्रीन काफी बड़ी नजर आती है। ये फ्लोटिंग स्क्रीन है, जिस डैशबोर्ड पर स्टैंड किया गया है।
2022 तक होगी लॉन्चिंग
कार पर से परदा तो उठा दिया गया है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग कब होगी इस संबंध में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस कार को मध्य 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चीन इसे भारत के बाजारों में भी उपलब्ध करा सकता है।
तीन कंपनियों ने मिलकर बनाई AVATR E11 कार
इससे पहले चीन की हुवावे, सीएटीएल और चांगेन ऑटोमोबाइल (HUAWEI, CATL and CHANGEN Automobiles) जैसी तीन कंपनियों ने मिलकर AVATR E11 कार विकसित की है। ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई कार है। ये मिड साइड एसयूवी है। एक बार चार्ज करने पर यह बेरोकटोक 700 किमी. तक का सफर तय करती है। इसकी स्पीड भी कमाल की है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 4 सेकेंड्स में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इतने कम समय में अधिकतम स्पीड हासिल करने में भी इस इलेक्ट्रिक कार ने रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें-
Maruti Ciaz की फोटोकॉपी है Toyota Belta, मिडिल ईस्ट के बाजारों में की जाएगी लॉन्च, कई मॉडल की हुई Copy
Hyundai ला रहा Ionic 5 Electric SUV, एक बार चार्ज होने पर देगी 481 km तक की रेंज
Mercedes A-Class Hatchback Launch : देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, कीमत 79.50 लाख रुपये
आ गई Volkswagen Tiguan facelift की लॉन्चिंग डेट, इस तारीख को होगी लग्जरी कार की मुंह दिखाई
Royal Enfield का बड़ा प्लान, 350cc की 4 दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी, देखें कब