Hero MotoCorp ला रहा सबसे दमदार Electric Scooter, देखें Launching Date और कीमत, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Hero MotoCorp का पहला ईवी उसी मॉडल पर विकसित कर रहा है, जिसकी एक झलक अप्रैल 2021 में दिखाई गई थी। इसमें  सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म नहीं दिया जाएगा, इसमें LED Lighting, Charging, Long Range Battery दी जा सकती है। इसकी कीमत एक लाख रुपए से कम होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 9:07 AM IST / Updated: Nov 13 2021, 02:43 PM IST

ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने भारतीय बाजारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2022 में कंपनी अपना पहला ईवी टू व्हीलर लॉन्च कर देगी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक रिलीज जारी करके इस संबंध में जानकारी दी है। विश्व की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी  ने बताया कि ईवी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। हीरो ईवी का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के चित्तूर  (Chittoor in Andhra Pradesh) में किया जा रहा है। कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल  (Pawan Munjal) इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पॉइंट ऑउट किए गए हैं। बता दें कि  हीरो मोटोकॉर्प ने बैटरी स्वैपिंग तकनीक और अन्य कई फीचर्स के लिए ताइवान की कंपनी गोगोरो (Taiwanese company Gogoro) से एग्रीमेंट किया है। 

* Hero Motocorp ने अप्रैल 2021 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक झलक दिखाई थी।
* हीरो ने battery swap technology साझा करने के लिए Taiwanese company Gogoro के साथ एक एग्रीमेंट किया है।  
* Hero Motocorp का पहला इलेक्ट्रिक वाहन मार्च 2022 तक देश में लॉन्च किया जाएगा।

ये ईवी देंगी कड़ी टक्कर
हीरो मोटोकॉर्प का पहला ईवी उसी मॉडल पर विकसित किया जा रहाहै। जिसकी एk झलक अप्रैल 2021 में दिखाई गई थी। इसमें production model के साथ सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म नहीं दिया जाएगा, इसमें LED Lighting, Charging, Long Range Battery दी जा सकती है। जानकारी के मुताबित हीरो की इस पहली ईवी का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब, (Bajaj Chetak Electric, Ather 450X and TVS iQube,) Ola S One जैसी  स्कूटर्स से होगा। 

ग्रीन एनर्जी के लिए कंपनी कर रही रिसर्च
हीरो अपने इस ईवी वाहन की कीमत 1 लाख रुपए से कम रख सकती है। बता दें कि इस रेंज में कई गाड़ियां भारत में अपना कारोबार कर रही हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री को लेकर हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ, निरंजन गुप्ता ( CFO, Niranjan Gupta) ने कहा कि, “यातायात के भविष्य को देखते हुए नीतिगत नजरिये से हीरो मोटोकॉर्प धीरे-धीरे कार्बन मुक्त राह पर मजबूत वाहन ला रही है और इसी सैक्टर में इंवेस्ट भी कर रही है। green vehicle बनाने के लिए कंपनी extensive research और development का काम कर रही है जिसमें नीतिगत साझेदारी (strategic partnership) भी शामिल है.”

जल्द लॉन्च हो रही Suzuki Burgman Electric 
वहीं इस दिशा में अब जापानी कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भी कदम बढ़ाए हैं। सुजुकी अगले सप्ताह 18 नवंबर को अपना पहला  इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) को रिवील कर सकती है। भारत में मौजूद से ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना इलेक्ट्रिक सेगमेंट शुरु कर चुकी हैं। इस महीने की 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) के लॉन्चिंग का औपचारिक ऐलान कर सकती है। यह सुजुकी कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। बीते दिनों इस  टेस्टिंग के दौरान पॉइंट ऑउट किया गया है। सुजुकी अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक का वैश्विक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। इंडोनेशिया में चल रहे ऑटो शो के दौरान इसे पेश किया जा सकता है। भारत के बाजारों में इस स्कूटर को कब पेश किया जाएगा, इसका खुलासा  नहीं किया गया है।  
Ola S1
3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। पारंपरिक एसी चार्जर से बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलेंगे। इसमें रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नैविगेशव और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है। कीमत की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है और इसे अलग-अलग राज्य में मिलने वाली सब्सिडी के हिसाब से और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Boom Motors की Corbett है सबसे मजबूत EV
Boom Motors ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉर्बेट (Corbett EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत  इलेक्ट्रिक स्कूटर (strong electric scooter) है। कंपनी की मानें तो यह EV एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड भी इसे खास बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 75 kmph है। कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये रखी है । इस स्कूटर की की बुकिंग(booking) शुक्रवार 12 नवंबर से की जा सकती है।

ये भी पढ़ें-
E-Amrit Web Portal : Electric Vehicle पर मिलेगी बड़ी Subsidy ! केंद्र सरकार के इस Portal पर मिलेगी
क्या आपने देखी है Toyota की Avanza 7-सीटर MPV, शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के दीवाने हुए लोग
Two wheelerमें भी आएगा Airbag, देखें कैसे बचाता है Driver और Rider की जान, जींस में एयरबैग का हो चुका
इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Electric Scooter ! बुक करने के साथ मिल जाएगा Discount Offer

 

Share this article
click me!