IIT Guwahati ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए की जबरदस्त खोज, ड्राइवट्रेन कंपोनेंट की बदल जाएगी दुनिया

IIT Guwahati के मुताबिक, इस रिसर्च का उद्देश्य "विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर बेहतर और अधिक कुशल ड्राइवट्रेन" बनाना है। यह स्टार्टअप के लिए भी फायदेमंद है। इस रिसर्च का मोटिव का उत्सर्जन को कम करना और ईंधन की खपत को कम करना है।"

ऑटो एंड टेक डेस्क । Indian Institute of Technology (IIT) गुवाहाटी के रिसर्च ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो EV बैटरी और मोटरों को भारतीय जलवायु परिस्थितियों ( Indian climatic conditions) के मुताबक रेटिंग देकर मानकीकृत (standardise) करने का वादा करती है और EV निर्माताओं को बेहतर ड्राइवट्रेन कंपोनेंट (drivetrain components) का सुझाव देती है।

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्टार्टअप के लिए भी फायदेमंद 
आईआईटी के मुताबिक, इस रिसर्च का उद्देश्य "विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर बेहतर और अधिक कुशल ड्राइवट्रेन" बनाना है। यह स्टार्टअप के लिए भी फायदेमंद है। इस रिसर्च का मोटिव का उत्सर्जन को कम करना और ईंधन की खपत को कम करना है।" शोध कहता है कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहन भारत में विभिन्न जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में नहीं रखते हैं। ये वाहन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंतर नहीं करते हैं। 

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

Latest Videos

बेहतरीन ड्राइवट्रेन- ड्राइव-साइकिल का सुझाव
शोध को इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के नेतृत्व में आईआईटी गुवाहाटी ( Electric Mobility Laboratory of IIT Guwahati) की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लैबोरेटरी द्वारा प्रकाशित किया गया है। उनकी टीम ने सबसे बेहतरीन ड्राइवट्रेन और ड्राइव-साइकिल का सुझाव देने का तरीका विकसित किया है जो कहीं और उपलब्ध नहीं हैं।

दरअसल एक ड्राइव सर्किल को आम तौर पर डेटा पाइंट्स की एक सीरीज द्वारा दर्शाया जाता है जो टाइम के अपोजिट व्हीकल की स्पीड को प्लॉट करता है। ईंधन की खपत और प्रदूषक उत्सर्जन सहित विभिन्न तरीकों से वाहनों के प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए ड्राइविंग साइकिल का प्रोडक्शन किया जाता है।

 ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

प्रवीण कुमार, प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी गुवाहाटी ने रिसर्च को लेकर कहा है कि एक आर्द्र क्षेत्र (humid region) में विकसित एक इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवट्रेन (group of components that deliver power to the drive wheels) ड्राय और ठंडे वातावरण (dry and colder environment) में समान काम नहीं करता है। इसलिए,Original Equipment Manufacturers (ओईएम) अभी भारतीय परिस्थितियों के लिए मानक ड्राइव-साइकिल बनाने पर विचार कर रहे हैं," ।

 ये भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda
"मौजूदा समय में, कोई भी ओईएम इस तकनीक का उपयोग नहीं करता है और वे भारतीय वाहनों के ड्राइव-साइकिल डेटा का वेट कर रहे हैं। यह रिसर्च विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर बेहतर और अधिक कुशल ड्राइवट्रेन बनाने की उम्मीद करता है। यह स्टार्ट-अप के लिए भी फायदेमंद है। इस रिसर्च का मोटिव उत्सर्जन कम करें और ईंधन की खपत कम करना है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात