Indian Railway: 14-15 की मध्यरात्रि से अगले 7 दिन तक 6 घंटे बुक नहीं होगी Train Ticket, जानें समय का अपडेट

आज यानि  14 व 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 11.30 से शुरु होकर अगले दिन सुबह 05:30 बजे तक, छह घंटे   prs सेवाएं उपलब्ध नहीं  होंगी। पीआरएस सेवाओं के तहत टिकट बुक करना, टिकट को कैंसल कराना, पूछताछ सेवाएं आती हैं। 21 नवंबर तक हर दिन ये सेवाएं बंद रहेंगी। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 15, 2021 10:57 AM IST / Updated: Nov 15 2021, 05:08 PM IST

ऑटो डेस्क, Indian Railway News: आगामी दिनों में रेल यात्रा करने वालों के लिए एक जरुरी सूचना है। आज यानि 14 नवंबर की रात 11.30 से शुरु होकर अगले दिन सुबह 05:30 बजे तक, छह घंटे सेवाएं बंद रहेंगी। ये क्रम 21 नवंबर तक जारी रहेगा। दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत में मौजूद है। देश में एक दिन में हजारों ट्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए रवाना होती है। वहीं लाखों पैंसेजर्स ट्रेन का टिकट बुक करके यात्रा करते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे सभी लोग दिन और समय नोट कर लें जब वो मोबाइल या अपने कम्प्यूटर के जरिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
 

14 नवंबर की रात्रि से 11.30 से शुरु होकर अगले दिन सुबह 05:30 बजे तक बंद रहेगी सेवा

आज यानि  14 व 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 11.30 से शुरु होकर अगले दिन सुबह 05:30 बजे तक, छह घंटे सेवाएं बंद रहेंगी। 21 नवंबर तक हर दिन ये सवाएं बंद रहेंगी। बता दें कि यात्री ट्रेनों को सामान्य तरीके से संचालित करने और उनके वास्तिवक नंबर से ट्रेनों का संचालन करने के लिए डाटा फीड करने की जरुरत होगी। इस वजह से रेलवे बुकिंग का ये कार्य प्रभावित होगा।

ट्रेनों को वापस पुराने नंबर से दौड़ाया जाएगा
कोरोना संकट से पहले जिस सिस्टम से ट्रेनें ऑपरेट की जा रही थीं, रेलवे उस व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने लिए ये कवायद कर रहा है।  रेल सेवाओं को उसी क्रम में लाने के लिए ये पूरी प्रोसेस  स्टेप वाय स्टेप की जाएगी। रेल मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिस समय सबसे बुकिंग के लिए सबसे कम ट्रैफिक रहता है, उस समय फीडिंग का काम किया जाएगा। रात 11:30 बजे से सुबह 05:30 तक बहुत कम टिकट बुक होती है। इस वजह से रेलवे ने नई फीडिंग के लिए ये टाइम चुना है। 

पूछताछ सेवाएं रहेंगी जारी
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे सिस्टम डेटा और नए ट्रेन नंबर को अपडेट जैसे कार्य इस समयावधि में पूरे करेगा। चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी संख्या में डेटा अपडेट किया जाना है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। इसमें  यात्रियों को कम से कम समस्या इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। इन छह घंटों में रेल कर्मी ट्रेनों को शुरू करने के लिए अग्रिम चार्टिंग सुनिश्चित करेंगे। रेलवे के मुताबिक पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं जैसे कि 139 नंबर की सेवा पहले की ही तरह जारी रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से स्थिति को सामान्य और सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए उनका सहयोग मांगा है। 

ये भी पढ़ें-
HONDA ने नई CB150X एडवेंचर टूरर बाइक की लॉन्च, लड़ाकू विमान जैसा लुक, दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स का है तालमेल
Ola Electric Bikes : स्कूटर के बाद अब धांसू बाइक लाने की तैयारी कर रही ओला, CEO भाविश अग्रवाल ने किया Confirm
Precautions while Driving : Bike हो या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा
एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
GIIAS 2021: All New Ertiga का नया अवतार, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MPV Car,

Share this article
click me!